Raipur News: तेरा दीवाना पर लोग जमकर बना रहे रील्स, 10 जून को आएगा पूरा गाना - राग म्यूजिक कैफे
तेरा दीवाना एलबम 10 जून को रिलीज होने जा रही है. एल्बम की पूरी शूटिंग रायपुर में ही हुई है. एल्बम का टीजर रिलीज हो चुका है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं और रील्स भी बना रहे हैं. सभी कलाकार एल्बम को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.
तेरा दीवाना एलबम लॉन्च
By
Published : Jun 5, 2023, 7:48 PM IST
|
Updated : Jun 5, 2023, 7:53 PM IST
तेरा दीवाना एलबम लॉन्च
रायपुर:सलीम खान निर्देशित एल्बम "तेरा दीवाना" 10 जून को रिंकू रजा एंटरटेनमेंट यूट्यूब चैनल पर लॉन्च होगी. इस एल्बम के प्रमोशन के लिए सोमवार को राजधानी रायपुर के राग म्यूजिक कैफे में एल्बम की पूरी टीम पहुंची.
एक्ट्रेस ने डांस का दिखाया जौहर: छॉलीवुड कलाकारों की यह एल्बम हिंदी भाषा में है. इस गाने में अभिनेत्री प्रियंका शर्मा ने बेहतरीन डांस किया है. गाने को मनोज ने कोरियोग्राफ किया है. वहीं मशहूर गीतकार सलामी रानी ने गीत के बोल लिखे हैं. गाने को विवेक शर्मा ने संगीत दिया है. यह काफी यूनिक है. फेमस आर्ट डायरेक्टर बॉलीवुड एम करीम खान ने इस गाने का आर्ट डायरेक्शन किया है.
"इस गाने के बारे में बात करूं तो यह बहुत ही कमाल का गाना है. इस गाने का टीजर रिंकू रजा एंटरटेनमेंट यूट्यूब चैनल पर आ चुका है. जिसे पब्लिक बहुत प्यार दे रही है. इस गाने में रिल्स बनाना भी लोगों ने शुरू कर दिया है. इस गाने की मैं जितनी तारीफ करुं कम है. सूफियाना अंदाज में यह गाना बनाया गया है. इससे पहले मैंने हिंदी छत्तीसगढ़ी, भोजपुरी सभी भाषा में काम किया है. यह मेरा तीसरा हिंदी एल्बम है. इस गाने की एक्ट्रेस प्रियंका शर्मा पहले भी मेरे साथ काम कर चुकी है. इस गाने में इन्होंने कमाल का अभिनय किया है. इस गाने में मुझे 90 साल का बुजुर्ग बनाया गया है." -रिंकू रजा, एल्बम के मुख्य कलाकार
"इस गाने में जब मैं एक्ट कर रही थी, तो मेरे इमोशन काफी नेचुरल और जेन्युन निकल रहे थे, बहुत प्यारा गाना है. "- प्रियंका शर्मा, एल्बम की मुख्य अभिनेत्री
रायपुर में हुई है शूटिंग:गाने की पूरी शूटिंग रायपुर में की गई है. वहीं प्रवीर दास ने इसमें एडिटिंग का काम किया है. गाने के निर्माता रिंकू रजा हैं, जिन्होंने इसमें अभिनय किया है. रिंकू की आने वाली फिल्म तीजा के लुगरा पार्ट 2, बादशाह इज बैक में सुपरस्टार करण खान के साथ भी दिखाई देंगे, जो जल्द ही रिलीज होगी.