छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन, प्रदेशभर से आए खिलाड़ी कर रहे शिरकत

VIP क्लब में आयोजित टेनिस प्रतियोगिता में प्रदेशभर से आए खिलाड़ी शिरकत कर रहे हैं.

By

Published : Nov 3, 2019, 5:28 PM IST

Updated : Nov 3, 2019, 7:04 PM IST

टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन

रायपुर: राजधानी के VIP क्लब में ऑल इंडिया अंडर-14 टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में लगभग 40 और 16 बालक और बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.

VIP क्लब में आयोजित टेनिस प्रतियोगिता में प्रदेशभर से आए खिलाड़ी
प्रतियोगिता का फाइनल सोमवार को VIP क्लब में खेला जाना है. टूर्नामेंट के कोच भूपेंद्र सिंह चौहान का कहना है कि 'इस प्रतियोगिता से छोटे बालक और बालिकाओं की रुचि इस खेल में बढ़ेगी और इस खेल में लोग ज्यादा से ज्यादा शिरकत करेंगे.

'खेल के जरिए दिखा रहे हुनर'
उन्होंने कहा कि 'आसपास के सभी राज्यों से बालक और बालिकाएं इस प्रतियोगिता में शामिल हुए हैं'. भूपेंद्र ने बताया कि महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, उड़ीसा के लगभग 40 लडके और 16 लड़कियों ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है और खेल के जरिए अपने हुनर का प्रदर्शन दिखा रहे हैं.

पढ़ें- दुर्ग: थाने में उपद्रव का मामला, कांग्रेस नेता स्वप्निल उपाध्याय समेत 40 पर मामला दर्ज

सोमवार को खेला जाएगा फाइनल
टेनिस टूर्नामेंट के पहले और दूसरे चरण खेले जा चुके हैं रविवार को टेनिस प्रतियोगिता का क्वाटर फाइनल खेला जा रहा है. इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी और कोच लोगों को खासा प्रभावित कर रहे हैं. इस प्रतियोगिता का फाइनल सोमवार को VIP क्लब में खेला जाएगा.

Last Updated : Nov 3, 2019, 7:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details