रायपुर: छत्तीसगढ़ में तबादलों का सिलसिला जारी है. छत्तीसगढ़ सरकार ने आज फिर एक बार बड़ा प्रशासनिक सर्जरी की है. आईएएस अधिकारियों के साथ कई आईआरएस आधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. ट्रांसफर होने वाले अधिकारियों में तीन कलेक्टर, आईएएस और एक आईआरएस अधिकारी शामिल हैं.
अमृत खलको को राज्यपाल के सचिव के साथ संयुक्त सचिव कृषि एवं गन्ना का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इसके अलावा विशेष सचिव पंचायत एस प्रकाश को सचिव पीएचई में पदस्थ करते हुए जल जीवन मिशन के संचालक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह ने आदेश जारी किया है. मोहम्मद कौसर अब्दुल हक को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के विशेष सचिव के साथ महात्मा गांधी नरेगा में आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.