छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

प्रशासनिक सर्जरी: IAS-IRS सहित कई अधिकारियों का तबादला - 10 officers transferred in chhattisagarh

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. अमृत खलको को राज्यपाल के सचिव के साथ संयुक्त सचिव कृषि एवं गन्ना का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इसके अलावा विशेष सचिव पंचायत एस प्रकाश को सचिव पीएचई में पदस्थ करते हुए जल जीवन मिशन के संचालक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

mahanadi bhavan
महानदी भवन

By

Published : Oct 31, 2020, 8:41 PM IST

Updated : Oct 31, 2020, 10:54 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में तबादलों का सिलसिला जारी है. छत्तीसगढ़ सरकार ने आज फिर एक बार बड़ा प्रशासनिक सर्जरी की है. आईएएस अधिकारियों के साथ कई आईआरएस आधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. ट्रांसफर होने वाले अधिकारियों में तीन कलेक्टर, आईएएस और एक आईआरएस अधिकारी शामिल हैं.

अमृत खलको को राज्यपाल के सचिव के साथ संयुक्त सचिव कृषि एवं गन्ना का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इसके अलावा विशेष सचिव पंचायत एस प्रकाश को सचिव पीएचई में पदस्थ करते हुए जल जीवन मिशन के संचालक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह ने आदेश जारी किया है. मोहम्मद कौसर अब्दुल हक को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के विशेष सचिव के साथ महात्मा गांधी नरेगा में आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

पढ़ें- मरवाही उपचुनाव: जानिये इस सीट के सियासी समीकरण

कई जिले के कलेक्टर बदले

इसके अलावा निलेश कुमार महादेव क्षीर सागर को गरियाबंद का कलेक्टर बनाया गया है. वहीं सुकमा के कलेक्टर चंदन कुमार को कांकेर का कलेक्टर नियुक्त किया गया है. वाणिज्यकर के आयुक्त रानू साहू को पर्यटन मंडल का प्रबंध संचालक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. कांकेर के कलेक्टर कुमार लाल चौहान को वन विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है.

Last Updated : Oct 31, 2020, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details