छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Top Ten News: छत्तीसगढ़ की 10 बड़ी खबरें @9PM - Sky Hospital operator found safe

आदिवासी महिला के साथ पिटाई के मामले में पलारी थाना प्रभारी सीआर चंद्रा को एसपी के निर्देश के बाद सस्पेंड कर दिया है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. बस्तर के नगरनार पुलिस (Nagarnar Police) ने गांजा (hemp) के साथ दो तस्कर गिरफ्तार किया गया. तस्कर के पास से 680 किलो गांजा जब्त (680 kg hemp seized) किया है. जब्त गांजे की कीमत 34 लाख रुपए आंकी गयी है. धमतरी में एक किसान की बेटी (farmer daughter) ने वह कर दिखाया जो हजारों-लाखों का सपना (Dream) होता है. इस बेटी की सफलता (daughter success) के बाद हर कोई कह रहा है कि वाकई बेटियां किसी से कम नहीं.

Top Ten News
छत्तीसगढ़ की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Sep 21, 2021, 8:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details