छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Top Ten News: छत्तीसगढ़ की 10 बड़ी खबरें @7PM - 10 big news of Chhattisgarh @7PM

सरगुजा रियासत (princely state of surguja) का इतिहास काफी गौरवशाली रहा है. इस इतिहास को और भी समृद्ध बनाता है यहां का महल रघुनाथ पैलेस (Raghunath Palace). इस महल ने सरगुजा रियासत के सुनहरे कालखंड को देखा है. जिसकी गवाही इसके दर और दीवार देते हैं. लेकिन वक्त के साथ यह महल अब पुरानी यादों को संजोने वाला महल रह गया है. बेमेतरा में वेंकटरमन पोल्ट्री फॉर्म (Venkataraman Poultry Farm) में काम कर रहे मजदूरों ने वेतन विसंगति और काम से निकाले जाने के विरोध में पोल्ट्री फार्म के बाहर धरना प्रदर्शन किया. वहीं पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच बातचीत का रास्ता निकाला जा रहा है.

Top Ten News
छत्तीसगढ़ की 10 बड़ी खबरें @7PM

By

Published : Sep 18, 2021, 6:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details