रायपुर: प्रदेश में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या कम होते हुए नजर आ रही हैं. जिसको देखते हुए रेलवे लगातार ट्रेनों में विस्तार कर रहा है. वहीं लोकल ट्रेन भी चलाई जा रही है, साथ ही यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा अतिरिक्त कोच के साथ-साथ अस्थाई ठहराव की भी सुविधा यात्रियों को दे रहा है.
'लोकल' ने लौटाई खुशी, पटरी पर दौड़ी जिंदगी
इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 03288/03287 राजेंद्रनगर-दुर्ग-राजेंद्रनगर स्पेशल ट्रेन का अस्थाई ठहराव दक्षिण पूर्व रेलवे चक्रधरपुर रेल मंडल के बगदिहि और बामरा रेलवे स्टेशन एवं 02834/02833 हावड़ा-अहमदाबाद-हावड़ा स्पेशल ट्रेन का अस्थाई ठहराव बामरा स्टेशन में दिया जा रहा है.
• 02834 हावड़ा-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन बामरा स्टेशन से 6:54 बजे पहुंचकर 6:55 बजे रवाना होगी. इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी 02833 अहमदाबाद-हावड़ा स्पेशल ट्रेन बाबरा स्टेशन में 5:54 बजे पहुंचकर 5:55 बजे रवाना होगी.
• 03288 राजेंद्रनगर-दुर्ग स्पेशल ट्रेन बामरा स्टेशन पर 12:09 बजे पहुंचकर 12:10 बजे रवाना होगी. इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी 03287 दुर्ग-राजेंद्रनगर स्पेशल ट्रेन बामरा स्टेशन पर 14:08 बजे पहुंचकर 14:09 बजे रवाना होगी.