रायपुर: जिले में कोरोना ने भयावह रूप ले लिया है. हर दिन 3 हजार से ज्यादा केस आ रहे हैं. वहीं संक्रमित मरीजों की मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. शासन प्रशासन लोगों को इस महामारी से बचाने का लगातार प्रयास कर रही है. संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए एहतियातन तौर पर राजधानी रायपुर के जरवाय स्थित साइंस कॉलेज को आस्थाई कोविड 19 अस्पताल बनाया गया है. अस्पताल के चालू होते ही मरीजो का आना शुरू हो गया है. अस्पताल में महिला और पुरुष वार्ड को मिलाकर 600 बेड की व्यवस्था है. हर बेड के साथ ऑक्सीजन की भी वयवस्था है. अस्पताल में 32 कोरोना मरीज अभी भी भर्ती हैं.
ऑक्सीजन लेबल 85 से कम होने पर नहीं किया जाता भर्ती
निगम के एक कर्मचारी ने बताया इस हॉस्पिटल में घुसने से पहले गेट पर ही कोरोना संक्रमित मरीज का ऑक्सीजन लेबल चेक किया जाता है. ऑक्सीजन लेबल 85 से ऊपर होने पर ही मरीज को भर्ती किया जाता है. ऑक्सीजन लेबल से कम होने पर दूसरे अस्पताल में जाने की सलाह दी जाती है. क्योंकि इस अस्पताल में वेंटिलेटर की सुविधा नहीं है.
आरोपों से घिरे बस्तर CMHO डॉ. आरके चतुर्वेदी को पद से हटा गया