छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: दीनदयाल ऑडिटोरियम परिसर में लगाया गया कोरोना टेस्ट के लिए अस्थाई कैंप

राजधानी रायपुर कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है. क्षेत्र के लोगों के लिए दीनदयाल ऑडिटोरियम परिसर में कोरोना टेस्ट कराने के लिए अस्थाई कैंप लगाया गया है. इस कैंप से कोई भी व्यक्ति अपना कोविड-19 टेस्ट करा सकते हैं. यह बिलकुल मुफ्त होगा.

raipur corona cases
ऑडिटोरियम परिसर में लगाया गया कोरोना टेस्ट सेंटर

By

Published : Sep 10, 2020, 7:21 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. राजधानी रायपुर कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है. क्षेत्र के लोगों के लिए दीनदयाल ऑडिटोरियम परिसर में कोरोना टेस्ट कराने के लिए अस्थाई कैंप लगाया गया है. इस कैंप से कोई भी व्यक्ति अपना कोविड-19 टेस्ट करा सकते हैं. यह बिलकुल मुफ्त होगा.

ऑडिटोरियम परिसर में लगाया गया कोरोना टेस्ट सेंटर

बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन लगातार अलर्ट मोड पर है. स्वास्थ्य विभाग भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने में लगा हुआ है. शहर में कई जगह मोबाइल वैन के माध्यम से जांच केंद्र लगाए जा रहे हैं, जिससे ज्यादा से ज्याद लोग कोरोना टेस्ट करा सकें. शासन-प्रशासन ने लोगों से अपील की है कोविड टेस्ट कराने के लिए लोग खुद से आगे आएं. इसके लिए सभी को जागरूक होने की जरूरत है.

ऑडिटोरियम परिसर में लगाया गया कोरोना टेस्ट सेंटर
  • वर्तमान में छत्तीसगढ़ में कोरोना के कुल आंकड़े 52 हजार 900 के पार हैं.
  • कुल एक्टिव केस की संख्या 28 हजार के पार पहुंच चुकी है.
  • 24 हजार से ज्यादा लोगों को ठीक कर लिया गया है.
  • अबतक कोरोना से 470 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
  • राजधानी में भले ही टेस्टिंग बढ़ने पर जोर दिया जा रहा हो, लेकिन लोग अभी भी टेस्टिंग कराने से बच रहे हैं.
  • मार्केट अब पूरी तरह से खुल गए हैं, राजधानी होने के कारण यहां बाहार से भी लोग खरीदारी करने आते हैं. इसलिए भी लोग एक-दूसरे के संपर्क में ज्यादा आ रहा हैं.
  • सरकार ने भले ही गाइडलाइन जारी कर दी हो, लेकिन उसका पालन हो रहा है या नहीं इसपर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
  • अफवाहों के कारण टेस्टिंग से बच रहे हैं लोग.
  • जागरूकता की कमी होने के कारण संक्रमितों के सम्पर्क में आने के बाद भी नहीं करवा रहे हैं जांच

कितनी हो रही जांच ?

  • 5 सितंबर तक प्रदेश में इन तीन माध्यमों से की गई सैंपल जांच
  • आरटीपीसीआर से 3 लाख 82 हजार 688
  • ट्रू नॉट से 35 हजार 945
  • एंटीजीन से 1 लाख 77 हजार 911

एक तरफ दावा किया जा रहा है कि राजधानी में आबादी ज्यादा होने के कारण कोविड-19 के मामले बढ़े हैं या टेस्ट अधिक होना भी एक वजह बताई जा रही है. लेकिन अप्रैल से लेकर मध्य जून तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो रायपुर काफी सुरक्षित नजर आ रहा था, लेकिन लॉकडाउन खुलने के बाद यहां आकड़े बढ़ने लगें. अब कई गुना ज्यादा रफ्तार से कोविड मरीज सामने आ रहे हैं . ऐसे में साफ है कि अनलॉक करने से पहले प्रशासनिक और सामाजिक स्तर पर कहीं न कहीं चूक की गई है, जिसका खामियाजा अब भुगतना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details