रायपुर:छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. राजधानी रायपुर कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है. क्षेत्र के लोगों के लिए दीनदयाल ऑडिटोरियम परिसर में कोरोना टेस्ट कराने के लिए अस्थाई कैंप लगाया गया है. इस कैंप से कोई भी व्यक्ति अपना कोविड-19 टेस्ट करा सकते हैं. यह बिलकुल मुफ्त होगा.
बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन लगातार अलर्ट मोड पर है. स्वास्थ्य विभाग भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने में लगा हुआ है. शहर में कई जगह मोबाइल वैन के माध्यम से जांच केंद्र लगाए जा रहे हैं, जिससे ज्यादा से ज्याद लोग कोरोना टेस्ट करा सकें. शासन-प्रशासन ने लोगों से अपील की है कोविड टेस्ट कराने के लिए लोग खुद से आगे आएं. इसके लिए सभी को जागरूक होने की जरूरत है.
- वर्तमान में छत्तीसगढ़ में कोरोना के कुल आंकड़े 52 हजार 900 के पार हैं.
- कुल एक्टिव केस की संख्या 28 हजार के पार पहुंच चुकी है.
- 24 हजार से ज्यादा लोगों को ठीक कर लिया गया है.
- अबतक कोरोना से 470 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
- राजधानी में भले ही टेस्टिंग बढ़ने पर जोर दिया जा रहा हो, लेकिन लोग अभी भी टेस्टिंग कराने से बच रहे हैं.
- मार्केट अब पूरी तरह से खुल गए हैं, राजधानी होने के कारण यहां बाहार से भी लोग खरीदारी करने आते हैं. इसलिए भी लोग एक-दूसरे के संपर्क में ज्यादा आ रहा हैं.
- सरकार ने भले ही गाइडलाइन जारी कर दी हो, लेकिन उसका पालन हो रहा है या नहीं इसपर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
- अफवाहों के कारण टेस्टिंग से बच रहे हैं लोग.
- जागरूकता की कमी होने के कारण संक्रमितों के सम्पर्क में आने के बाद भी नहीं करवा रहे हैं जांच