रायपुर: पिछले तीन चार दिनों से बदली बारिश का दौर खत्म होने के बाद छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान में वृद्धि देखने को मिल रही है. प्रदेश के शहरों में तीन से चार डिग्री अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है. सोमवार को प्रदेश का मौसम साफ रहने के साथ ही शुष्क रहेगा. रविवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान 41.4 डिग्री रायगढ़ में दर्ज किया गया. रायपुर में अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री दर्ज किया गया है. प्रदेश के अन्य शहरों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री से लेकर 39 डिग्री तक पहुंचने के साथ ही गर्मी की तपिश भी बढ़ने लगी है.
छत्तीसगढ़ का मौसम पूर्वानुमान:मौसम वैज्ञानिक जनक राम साहू ने बताया कि बदली बारिश का दौर खत्म होने के बाद अब धीरे धीरे अधिकतम तापमान में वृद्धि देखने को मिल रही है. एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवात दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी और उससे लगे दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर स्थित है, जो 8 मई को निम्न दाब के रूप में परिवर्तित हो सकता है. उसके बाद आगे प्रबल होकर अवदाब के रूप में दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी और उससे लगे दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर 9 मई को यह प्रबल होकर चक्रवाती तूफान के रूप में परिवर्तित हो सकता है.