छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

प्रदेश में बढ़ा तापमान, गर्म हवाओं से बन रहे हैं लू के हालात - loo

रायपुर में तापमान 43 डिग्री है और प्रदेश के अन्य जिलों में भी यही हाल है. तापमान बढ़ने से जहां लोग गर्मी से परेशान नजर आ रहे हैं. वहीं प्रदेश में लू के हालात बन रहे हैं.

प्रदेश में बढ़ा तापमान

By

Published : Apr 26, 2019, 10:47 PM IST

Updated : Apr 27, 2019, 8:36 AM IST

रायपुर: राजधानी समेत पूरे प्रदेश में उत्तरी पश्चिमी गर्म हवा चलने से तापमान लगातार बढ़ रहा है. रायपुर में तापमान 43 डिग्री है और प्रदेश के अन्य जिलों में भी यही हाल है. तापमान बढ़ने से जहां लोग गर्मी से परेशान नजर आ रहे हैं. वहीं प्रदेश में लू के हालात बन रहे हैं.

30 अप्रैल के बाद मिलेगी राहत
मौसम विभाग का कहना है कि 27 अप्रैल से लेकर 3 दिनों तक प्रदेश के कुछ इलाकों में लू चलेगी. वहीं मौसम विभाग का ये भी कहना है कि 30 अप्रैल तक तापमान 43 से 44 डिग्री तक रहेगा. 30 अप्रैल के बाद तापमान में कुछ कमी आएगी.

लू से सावधानी बरतने की जरूरत
बताया जा रहा है कि बंगाल की खाड़ी में नम हवाएं चलने से तापमान में गिरावट दर्ज हुई है. रायपुर समेत पूरे प्रदेश में दोपहर के समय तेज धूप और उमस के चलते शहर की सड़कें सुनसान नजर आने लगी हैं. दोपहर से रात तक गर्म हवाएं भी चल रही हैं. ऐसे में लोगों को गर्मी और लू से बचने के लिए सावधानी बरतने की जरूरत है.

Last Updated : Apr 27, 2019, 8:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details