छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgarh Weather Update: नौतपा के बाद गर्मी का दिखेगा प्रचंड रूप

Weather in Chhattisgarh today छत्तीसगढ़ में नौतपा का आज आठवां दिन है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तेज गर्मी की चेतावनी जारी की है. Chhattisgarh News

Chhattisgarh Weather Update
छत्तीसगढ़ का मौसम

By

Published : Jun 1, 2023, 9:39 AM IST

रायपुर: प्रदेश में गर्मी की शुरुआत मार्च के महीने से हो गई थी. धीरे-धीरे तापमान बढ़ने लगा. मई के दूसरे सप्ताह से गर्मी की तपिश बढ़ गई थी. प्रदेश में अधिकतम तापमान 46 डिग्री के ऊपर चला गया था, लेकिन 25 मई को नौतपा की शुरुआत होते ही द्रोणिका और चक्रवात की वजह से फिर एक बार तापमान में गिरावट आई. प्रदेश के शहरों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री से लेकर 43 डिग्री के आसपास बना हुआ है. गुरुवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रहने की संभावना है. बुधवार को सर्वाधिक तापमान राजनांदगांव जिले में 43 डिग्री दर्ज किया गया. रायपुर में 42.4 डिग्री दर्ज किया गया.

एक चक्रीय चक्रवात पूर्वी मध्य प्रदेश के ऊपर 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. एक द्रोणिका पूर्वी मध्य प्रदेश से पूर्वी बिहार तक समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. जिसके प्रभाव से गुरुवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रहने की संभावना है. उन्होंने बताया कि अगले 3 दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की वृद्धि होने की संभावना है. गुरुवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 43 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री के आसपास रह सकता है.- मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा

Indian Railways: बिलासपुर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने फिर कैंसिल की ट्रेनें
LPG Cylinder New Price: जून के पहले दिन मिली राहत, रसोई गैस सिलेंडर हुआ सस्ता, जानें नए रेट
World Milk Day 2023 : दुग्ध उत्पादन में भारत बना ग्लोबल लीडर, लेकिन बढ़ती कीमतों से आमजन परेशान

छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान:बुधवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 42 डिग्री न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 29.4 डिग्री. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 38.7 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 39 डिग्री न्यूनतम तापमान 24 डिग्री. अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 26 डिग्री. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details