रायपुर : प्रदेश में अप्रैल और मई महीने में 20 तारीख तक लगातार मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. साथ ही तापमान भी कम रहा. वहीं 20 मई को अम्फान तूफान के असर के कारण प्रदेश में गर्मी कम पड़ी, लेकिन तूफान का असर खत्म होने के साथ ही गर्मी और लू का असर भी प्रदेश में देखने को मिला.
तापमान में हो सकती है गिरावट मौसम विभाग के मुताबिक 25 और 26 मई को गर्मी और लू की तपिश बढ़ने की वजह से तापमान 45 डिग्री से ऊपर चला गया था, लेकिन बुधवार को फिर एक बार प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग ने तापमान में गिरावट होने की संभावना जताई है.
मौसम विभाग ने जताई आशंका
मौसम विभाग के मुताबिक एक द्रोणिका दक्षिण छत्तीसगढ़ से तमिलनाडु तक स्थित है. वहीं हवा की दिशा में बदलाव के कारण बुधवार को प्रदेश के सभी संभागों में अधिकतम तापमान में गिरावट होने की संभावना है. मौसम विभाग ने प्रदेश में बुधवार को लू की स्थिति में कमी आने या खत्म होने की उम्मीद जताई है. साथ ही प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना भी जताई है.
पढ़ें: रायगढ़: बारिश आते ही भर जाते हैं नाले, सफाई व्यवस्था में लगा निगम प्रशासन
बता दें कि प्रदेश मेंं आए दिन हो रही बेमौसम बारिश से लोग परेशान है. बेमौसम बारिश के कारण लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं खेतों में लगे फसलों को भी नुकसान पहुंचता हैं. छत्तीसगढ़ में कभी भी मौसम बदल जाने से लोगों को परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है.