रायपुर: अप्रैल के दूसरे हफ्ते में छत्तीसगढ़ के ज्यादातर शहरों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है. प्रदेश में शुक्रवार को सबसे ज्यादा गर्मी बलौदाबाजार जिले के अर्जुनी में देखने को मिली. अर्जुनी में तापमान 43.3 डिग्री दर्ज किया गया. रायपुर में अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री रिकॉर्ड हुआ. मौसम विभाग के मुताबिक आज भी रायपुर का तापमान 42 डिग्री पहुंच सकता है. कुछ क्षेत्रों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. आकाशीय बिजली गिरने को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है.
Chhattisgarh Weather Today: अर्जुनी में तापमान 44 के करीब, कुछ शहरों में हल्की बारिश के भी आसार - Weather Today
Weather Today छत्तीसगढ़ में अब गर्मी बढ़ने लगी है. प्रदेश के कई शहरों में गर्मी से लोगों का बुरा हाल है. बलौदाबाजार के अर्जुनी में शुक्रवार को तापमान 43.3 डिग्री रहा. आने वाले दिनों में गर्मी के और बढ़ने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
![Chhattisgarh Weather Today: अर्जुनी में तापमान 44 के करीब, कुछ शहरों में हल्की बारिश के भी आसार Chhattisgarh Weather Today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/1200-675-18257649-thumbnail-16x9-imgnew.jpg)
प्रदेश का मौसम पूर्वानुमान:मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि एक द्रोणिका की तेज गति उत्तर छत्तीसगढ़ से केरल तक फैली हुई है, जिसके प्रभाव से शनिवार को प्रदेश के कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने और गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश के कुछ जगहों पर आंधी तूफान और आकाशीय बिजली भी गिर सकती है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में खास बदलाव नहीं होगा. लेकिन तापमान के बढ़ने का ट्रेंड बना रहेगा.
यह भी पढ़ें: Earth Day : पृथ्वी दिवस का उद्देश्य और महत्ता
प्रदेश के शहरों का तापमान:शुक्रवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 26 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 42 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 23 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 21.5 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 38.7 न्यूनतम तापमान 24.9 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 42 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री दर्ज किया गया.