रायपुर: प्रदेश में लगातार चोरी और चाकूबाजी जैसे मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसी कड़ी में शहर की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के दफ्तर में चोरी का मामला सामने आया है. जहां चोर ऑफिस से लाखों रुपये ले उड़े. पुलिस ने इस मामले में कंपनी डायरेक्टर के ड्राइवर राहुल दुबे को गिरफ्तार किया है.
डायरेक्टर के पास से चुराई चाबी
पुलिस के मुताबिक आरोपी ने डायरेक्टर के पास से मौका पाकर लॉकर की चाबी चुराई थी. जिसके बाद आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया. फिलहाल तेलीबांधा पुलिस ने आरोपी के पास से 2 लाख 90 हजार रुपये बरामद कर लिया है.
बेबीलॉन टावर में हुई वारदात
दरअसल शुक्रवार को रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र के VIP चौक, बेबीलॉन टावर स्थित कंस्ट्रक्शन कंपनी के दफ्तर से चोर लाखों रुपये ले उड़े. तेलीबांधा पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया था.