छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: कंस्ट्रक्शन कंपनी से सवा 3 लाख से ज्यादा की चोरी, ड्राइवर निकला आरोपी

कंस्ट्रक्शन कंपनी के दफ्तर में चोरी के मामले में तेलीबांधा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की रकम भी बरामद की है.

Telibandha police arrested accused of theft
पुलिस अधीक्षक कार्यालय, रायपुर

By

Published : Nov 27, 2020, 8:39 PM IST

रायपुर: प्रदेश में लगातार चोरी और चाकूबाजी जैसे मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसी कड़ी में शहर की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के दफ्तर में चोरी का मामला सामने आया है. जहां चोर ऑफिस से लाखों रुपये ले उड़े. पुलिस ने इस मामले में कंपनी डायरेक्टर के ड्राइवर राहुल दुबे को गिरफ्तार किया है.

डायरेक्टर के पास से चुराई चाबी

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने डायरेक्टर के पास से मौका पाकर लॉकर की चाबी चुराई थी. जिसके बाद आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया. फिलहाल तेलीबांधा पुलिस ने आरोपी के पास से 2 लाख 90 हजार रुपये बरामद कर लिया है.

बेबीलॉन टावर में हुई वारदात

दरअसल शुक्रवार को रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र के VIP चौक, बेबीलॉन टावर स्थित कंस्ट्रक्शन कंपनी के दफ्तर से चोर लाखों रुपये ले उड़े. तेलीबांधा पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया था.

पढ़ें:फल चोरी का आरोप लगाने पर महिला की हत्या, नाबालिग लड़के ने दिया वारदात को अंजाम

लॉकर में थे 3 लाख 26 हजार रुपये

कंस्ट्रक्शन कंपनी के कैशियर संदीप शुक्ला ने पुलिस को बताया कि निर्माण कार्य में कभी भी पैसे की जरुरत होने के चलते ऑफिस के लॉकर में 3 से 4 लाख नकद रखा गया था. संदीप ने 22 नवंबर को लॉकर में 3 लाख 26 हजार रुपये नकद रखे थे. जो कुछ दिन बाद इस्तेमाल होना था, लेकिन जब संदीप ने कुछ दिन बाद लॉकर खोला तो लॉकर खाली पड़ा था. जिसके बाद संदीप ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी.

कैशियर ने ड्राइवर पर जताई थी आशंका

सूत्रों की मानें तो ऑफिस में CCTV लगा है. जिसमें घटना के दिन की पूरी फुटेज रिकॉर्ड हुई थी. संदीप शुक्ला ने ड्राइवर पर चोरी की आशंका जताई थी. तेलीबांधा पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details