रायपुर:कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल रायपुर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए टेली ओपीडी सेवा शुरू की गई. टेली सेंटर के माध्यम से विशेषज्ञ डॉक्टर्स ने निशुल्क परामर्श दिए. पहले दिन 9 लोगों ने इस विशेष सुविधा का लाभ उठाया है. बता दें कि राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के शुरू किए गए इस टेली ओपीडी सेवा से जुड़कर लोग प्रतिदिन सुबह 10:30 से 11:30 तक स्वास्थ्य संबंधी परामर्श निशुल्क ले सकते हैं.
विशेषज्ञ डॉक्टर्स ने दिया निशुल्क परामर्श
कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लोगों को घर बैठे स्वास्थ्य संबंधी परामर्श देने के उद्देश्य से ये सुविधा शुरू की गई है. स्मार्टफोन और इंटरनेट के माध्यम से लोग जुड़ कर घर बैठे ही विशेषज्ञ चिकित्सकों से सीधे बुखार,कमजोरी, घबराहट जैसी समस्या के बारे में सलाह ले सकते हैं. कोरोना से रिकवर हो चुके लोगों को बाद में होने वाली समस्या के बारे में डॉक्टर्स से जानकारी ली जा सकती है.