छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ रत्न अवॉर्ड विजेता तेजकरण के साथ ETV भारत की खास बातचीत - तेजकरण सिंह को मिला छत्तीसगढ़ रत्न अवॉर्ड

स्वयं सिद्धि फाउंडेशन के तत्वावधान में छत्तीसगढ़ रत्न अवॉर्ड 2019 का आयोजन किया गया. इसमें खेल, विज्ञान, समाज, शिक्षा, उद्योग, पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने वाले लोगों को छत्तीसगढ़ रत्न अवॉर्ड से नवाजा गया.

तेजकरण सिंह
तेजकरण सिंह

By

Published : Jan 12, 2020, 5:49 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ रत्न अवार्ड 2019 का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में गौवंश के लिए काम करने वाले तेजकरण सिंह को छत्तीसगढ़ रत्न अवॉर्ड से नवाजा गया है. तेजकरण ने गौवंश संरक्षण की दिशा में काम किया है और अलग-अलग देश के नोट और डाक टिकटों का संग्रहण किया है.

छत्तीसगढ़ रत्न अवॉर्ड विजेता तेजकरण

तेजकरण सिंह ETV भारत से खास बातचीत है. इस दौरान उन्होंने बताया कि वे पिछले कई साल से अलग-अलग देश के नोट और डाक टिकट जमा कर रहे हैं. हिंदुस्तान और हिंदू सभ्यता में गौवंश को बड़े ही सम्मान के साथ देखा जाता है और इनकी पूजा की जाती है. इसी विषय को लेकर कुछ हटके प्रयास किया है तेजकरण ने, जिसे देखते हुए उन्हें छत्तीसगढ़ रत्न अवॉर्ड से नवाजा गया है.

दूसरे देश के नोट

गौवंश के लिए किया काम
उन्होंने बताया कि अलग-अलग देश के नोट और डाक टिकट जमा करना उनका शौक है. वे देश के कई जगहों पर इन टिकटों और नोटो का एग्जिबिशन भी लगा चुके हैं. तेजकरण सिंह ने गोवंश को लेकर नई दिशा की तरफ काम किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details