रायपुरःसामाजिक संस्था वक्ता मंच के सदस्य कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन से प्रभावित लोगों की सहायता कर रहे हैं. मंच के सदस्य पिछले 43 दिनों से झुग्गी-झोपड़ियों तक पहुंचकर हर रोज 100 पैकेट सूखा राशन, मास्क और साबुन का वितरण कर रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार को गोपियापारा, मठपुरैना, टिकरापारा, संतोषी नगर, डबरीपारा क्षेत्र की गरीब बस्तियों में घूम-घूमकर वक्ता मंच के कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंदों तक राशन पहुंचाया है.
कोरोना गाइडलाइन पालन करने की अपील
इसकी जानकारी देते हुए वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने बताया कि शहर में संक्रमण कम होने और प्रतिबंधों में ढिलाई के बाद लोग सामान्य जीवन की ओर लौट रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस दौरान मास्क, शारीरिक दूरी और हाथों की नियमित अंतराल पर सफाई जैसे नियमों का कड़ाई से पालन जरूरी है. सेवा कार्य के दौरान संस्था के सदस्य लोगों तक पहुंच कर आवश्यक सावधानियों का पालन करने का सुझाव दे रहे हैं. जिससे भविष्य में होने वाली परेशानियों से बचा जा सके.