छत्तीसगढ़

chhattisgarh

सांसदों का दल नरवा, गरुवा, घुरवा और बाड़ी योजना का करेंगे अध्ययन: छाया वर्मा

By

Published : Aug 27, 2021, 10:07 PM IST

Updated : Aug 28, 2021, 1:15 PM IST

नरवा, गरुवा, घुरवा अऊ बारी सहित अन्य योजनाओं को समझने के लिए केंद्रीय सांसदों का दल 7 सितंबर को छत्तीसगढ़ आएगा.

छाया वर्मा
छाया वर्मा

रायपुर: राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने बताया कि नरवा, गरुवा, घुरवा अऊ बारी के साथ राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं का केंद्रीय टीम जायजा लेगी. केंद्रीय टीम में राज्यसभा और लोकसभा के सांसद शामिल होंगे यह टीम 7 सितंबर को छत्तीसगढ़ पहुंचेगी

राज्यसभा सांसद छाया वर्मा

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की महत्वाकांक्षी योजनाओं की तारीफ आज देशभर में हो रही है. इसके अलावा सरकार की अन्य महती योजनाओं का भी इस टीम के द्वारा निरीक्षण किया जाएगा. यह टीम सभी राज्यों में घूम-घूम कर निरीक्षण करेगी. निरीक्षण के बाद एक रिपोर्ट सौंपी जाएगी और उसके बाद कुछ नियम बनाए जाएंगे इन नियमों को राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा इसके बाद पूरे भारत में यह नियम लागू होंगे.

छाया वर्मा ने बताया कि इस दौरान सांसद केंद्र की योजनाओं का भी निरीक्षण करेंगे कि प्रदेश में केंद्र की योजनाएं किस तरह से संचालित हो रहा हो रही है उसका क्रियान्वयन किस तरीके से हो रहा है. जनता को इसका लाभ मिल रहा है या नहीं इन तमाम बातों का भी टीम की तरफ से निरीक्षण किया जाएगा.

Last Updated : Aug 28, 2021, 1:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details