छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

GOOD NEWS: भूपेश सरकार का तोहफा, होगी हजारों शिक्षकों की नियुक्ति

रायपुर: मुख्यमंत्री बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ी संख्या में युवाओं के लिए रोजगार की राह खोली है. मुख्यमंत्री ने लोक सेवा आयोग के माध्यम से राज्य के शासकीय महाविद्यालयों में खाली 40 प्रतिशत सहायक प्राध्यापकों के पदों को भरने की घोषणा की है. इसके तहत राज्य में 27 विषयों में 1 हजार 384 सहायक प्राध्यापकों की भर्ती की जा रही है. इसी तरह स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा भी 15 हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी.

फाइल फोटो

By

Published : Feb 16, 2019, 10:13 AM IST

लोक सेवा आयोग ने सीएमओ के 35 पद, आयुर्वेदिक व्याख्याता के 17 पद, योजना और आर्थिक संख्यिकी विभाग के सहायक संचालक के 10 पद और सिविल जज के 39 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है. इसी तरह स्वास्थ्य सेवाएं संचालनालय द्वारा 788 स्टाफ नर्सों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके अंतर्गत रायपुर संभाग में 238, बिलासपुर संभाग में 128, सरगुजा संभाग में 210 और बस्तर संभाग में 212 पदों के लिए भर्ती की जाएगी.

भरे जाएंगे 424 पद
इसी तरह छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा भी विभिन्न विभागों के 424 पदों के भरने का कार्य किया जा रहा है और करीब 506 पदों के लिए आगामी माह में परीक्षा लेने का कार्य किया जाएगा. मंडल द्वारा विभिन्न विभागों के सहायक रजिस्ट्रार, हार्डवेयर इंजीनियर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर और सहायक प्रोग्रामर, उपअभियंता (सिविल), उपअभियंता (विद्युत यांत्रिकी), उप प्रबंधक (वानिकी), सहायक ग्रेड-3, सूचना सहायक-ग्रेड 1, सूचना सहायक ग्रेड-2, डाटाएन्ट्री ऑपरेटर, सहायक लाईब्रेरियन और लाईब्रेरी सहायक, ट्रांसलेटर अनुवादक, सहायक ग्रेड-3, सहायक ग्रेड-3(कम्प्यूटर) आदि के 424 रिक्त पदों को परीक्षा के माध्यम से भरने का कार्य किया जा रहा है.

4 पदों के लिए परीक्षा की गई आयोजित
मण्डल द्वारा आने वाले समय में स्वास्थ्य सेवाओं के तहत लैब टेक्नीशियन के 228 पद और रेडियोग्राफर के 21 पद, राजस्व विभाग में पटवारी के 250 पद, खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड में सहायक संचालक के 3 और निरीक्षक के 4 पद के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details