रायपुर: कोरोना काल में कोरोना वॉरियर्स के रूप में अपनी सेवाएं देने वालों में पुलिस, डॉक्टर, नगर निगम अमले के साथ शिक्षक भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं. शिक्षकों को पिछले 3 महीने से कोरोना सर्वे के काम में लगाया गया है. शिक्षक भी इस काम को बखूबी कर रहे हैं. लेकिन 2 दिन पहले जिला प्रशासन ने इन शिक्षकों की घर-घर जाकर स्वास्थ्य जांच करने की ड्यूटी भी लगा दी है. जिला प्रशासन के इस फैसले से शिक्षकों में खासा नाराजगी देखी जा रही है.
शुक्रवार को शिक्षक संघ ने इस ड्यूटी से मुक्त करने के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. शिक्षकों का कहना है कि ऑक्सीमीटर लेकर घर-घर जाकर ऑक्सीजन लेवल और शरीर का तापमान जांच करना स्वास्थ्य विभाग का काम है. इसके लिए हम शिक्षकों को किसी तरह की न ही कोई ट्रेनिंग मिली है, न ही कोई तजुर्बा है. ऐसे में गलतियां हम से भी हो सकती है. शिक्षकों का कहना है कि इस तरह की ड्यूटी से हमें मुक्त किया जाए.