छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शिक्षकों ने चलाया सफाई अभियान, पेंशन और क्रमोन्नति अधिकार पर किया शासन का ध्यानाकर्षण - रायपुर

शिक्षकों ने गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान चलाया. अभियान के माध्यम से शिक्षकों की विभिन्न मांगों को प्रशासन के सामने रखा गया.

शिक्षकों ने रखी अपनी मांग

By

Published : Oct 2, 2019, 8:46 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 9:52 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ शिक्षक एसोसिएशन के प्रांतीय आह्वान पर 2 अक्टूबर को ब्लॉक शाखा आरंग ने जनपद पंचायत आरंग में सफाई अभियान चला कर अपनी मांग पेंशन और क्रमोन्नति अधिकार के लिए शासन-प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराया.

अभियान के माध्यम से शिक्षकों की विभिन्न मांगों को प्रशासन के सामने रखा गया

एसोसिएशन के आरंग ब्लॉक शाखा के अध्यक्ष हरीश दीवान ने बताया कि 'संघ की प्रांतीय इकाई ने एक मजबूत रणनीति और ठोस कार्य योजना बनाकर शिक्षक संघ की बची हुई मांगों की पूर्ति के लिए कार्यक्रम तय किए हैं. जिसके तहत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के दिन सत्याग्रह की शुरुआत की गई है'.

पढ़ें :ईटीवी भारत की ओर से देश के सर्वश्रेष्ठ गायकों ने बापू को दी संगीतमय श्रद्धांजलि

सरकार तक पहुंचाना चाहते हैं मांग

उन्होंने कहा कि 'अप्रैल 2004 से लागू नई पेंशन व्यवस्था के जगह पर पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करने, 10 साल पूरा करने वाले शिक्षक संवर्ग को क्रमोन्नति, वेतनमान, उच्चतर वेतनमान प्रदान करने और मुख्य मांगों में 2 साल की सेवा पूरी करने वाले सभी शिक्षक और पंचायत नगरीय निकाय संवर्ग का संपूर्ण संविलियन करने जैसी विभिन्न मांग पर सरकार तक पहुंचाना चाहते हैं.

Last Updated : Oct 2, 2019, 9:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details