छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

स्कूल बंद होने के बावजूद शिक्षक और स्टाफ को देनी होगी उपस्थिति - स्कूल शिक्षा विभाग

छत्तीसगढ़ सरकार ने स्कूलों के संबंध में नया आदेश जारी किया है. स्कूलों को बंद करने के निर्देश के बावजूद शिक्षक और शैक्षणिक स्टाफ को स्कूल में अपनी उपस्थिति देनी होगी. डीपीआई जितेंद्र शुक्ला ने सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी को इसके लिए सख्त निर्देश जारी कर दिया है.

Teachers and staff will have to give attendance in school
इंद्रावती भवन

By

Published : Mar 23, 2021, 4:57 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए आगामी आदेश तक राज्य के सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों को बंद करने के निर्देश जारी किया गया है. लेकिन स्कूलों को बंद करने के निर्देश के बावजूद शिक्षक और शैक्षणिक स्टाफ को स्कूल में अपनी उपस्थिति देनी होगी. डीपीआई जितेंद्र शुक्ला ने सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी को इसके लिए सख्त निर्देश जारी कर दिया है.

नियम का पालन करते हुए उपस्थित होने के निर्देश

डीपीआई जितेंद्र शुक्ला ने जारी आदेश में लिखा है कि 'कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए आगामी आदेश तक राज्य के सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों को बंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं. कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षक मंडल के द्वारा पहले घोषित कार्यक्रम के मुताबिक आफ लाइन मोड पर ली जाएगी. स्कूल बंद रहने के दौरान स्कूलों में कार्यरत सभी स्टाफ शिक्षणगण और कर्मचारी नियमित रूप से कोरोना संबंधी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए पहले की तरह वर्किंग डेज में शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे. उपरोक्त आदेश का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करें'.

छत्तीसगढ़ में आगामी आदेश तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर रोक

बैठक में लिया था फैसला

छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे हैं. विभिन्न जिलों से आए दिन नए कोरोना मरीजों की पहचान हो रही है. प्रदेश में बढ़ते मामलों ने राज्य सरकार की चिंता बढ़ा दी है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम निवास में महत्वपूर्ण बैठक ली थी. बैठक में सीएम भूपेश बघेल समेत मंत्री और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. बैठक के दौरान सरकार ने स्कूल-कॉलेज और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने का फैसला किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details