छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महिला टीचर ने प्रेमी को भेजा अश्लील वीडियो, बॉयफ्रेंड ने ब्लैकमेलिंग का दर्ज कराया मामला - आईटी एक्ट

महिला टीचर ने अपने प्रेमी को व्हाटसएप्प पर अश्लील वीडियो भेजा है, जिसके बाद प्रेमी ने टीचर के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का मामला पुलिस थाने में दर्ज कराया.

महिला टीचर ने प्रेमी को भेजा अश्लील वीडियो

By

Published : Aug 6, 2019, 7:55 PM IST

रायपुर: राजधानी में टीचर द्वारा अपने प्रेमी को सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो भेजने का मामला सामने आया है, जिसके बाद युवक ने इसकी सूचना पुलिस थाने में दी. फिलहाल पुलिस ने महिला टीचर के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज कर लिया.

महिला टीचर ने प्रेमी को भेजा अश्लील वीडियो

बता दें कि युवक की महिला टीचर से जान पहचान साल 2001 में हुई थी. इसके बाद प्रेमिका ने अपने प्रेमी से 25 लाख रुपए की मांग की. रुपए नहीं देने पर महिला टीचर ने पुराने संबंधों से जुड़े वीडियो और फोटो सार्वजनिक करने की धमकी देने लगी.

पांच साल पुराने थे संबंध
पुलिस के मुताबिक पुरानी बस्ती निवासी राजा पंसारी उसकी ही स्कूल की महिला टीचर से प्रेम संबंध थे. युवक और महिला टीचर के बीच संबंध करीब 5 साल से था. एक साल से दोनों के बीच संबंधों में खटास आने के कारण वाद-विवाद होने लगा और कुछ दिन पहले युवक ने दूसरी लड़की से शादी की तैयारी शुरू कर दी थी, जिसके बाद इस बात की भनक महिला टीचर को लग गई.

टीचर ने अश्लील वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी दी
इसके बाद महिला टीचर ने युवक को पुराने संबंधों से जुड़ी फोटो व अश्लील वीडियो भेजना शुरू कर दिया और सार्वजनिक करने की धमकी देने लगी. इसके बाद युवक ने थाने में ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज कराया. वहीं इस मामले में पुलिस ने महिला टीचर के खिलाफ ब्लैकमेलिंग और आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details