रायपुरः शिक्षक और विद्यार्थी teacher and student के बीच के रिश्ते को तार-तार कर देने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक शिक्षक ने अपनी ही शिष्य को अपनी हवस का शिकार बनाया है. शिक्षक ने छात्रा को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की वारदात rape case को अंजाम दिया है.
मामला राजधानी के गंज थाना क्षेत्र का है. जहां एक शिक्षक अपनी छात्रा को शादी का झांसा देकर 5 साल तक दुष्कर्म करता रहा. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को बिलासपुर से गिरफ्तार कर लिया है.
शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज
24 वर्षीय छात्रा ने थाना पहुंकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी आशीष पांडेय से उसका परिचय कोचिंग क्लास में बतौर शिक्षक के रूप में हुआ था. जिसके बाद आरोपी आशीष शादी का प्रलोभन देकर युवती के साथ डेढ़ साल तक दुष्कर्म करता रहा. जब युवती ने शादी की बात कही तो उल्टा आरोपी ने ही युवती के खिलाफ शिकायत प्रस्तुत कर दी थी. जिसकी काउंसलिंग में उचित परिणाम नहीं निकलने के बाद युवती ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ अपराध दर्ज कराया है.