रायपुर:छत्तीसगढ़ प्राथमिक शिक्षक फेडरेशन की ओर से शिक्षकों की समस्याओं और मांगों को लेकर बूढ़ा तालाब स्थित धरना स्थल में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन में प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक शामिल हुए है.
शिक्षकों की चार सूत्रीय मांगें
प्राथमिक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष जाकेश साहू ने बताया कि चार सूत्रीय मांगों को लेकर यह प्रदर्शन किया जा रहा है. जिसमें आठ वर्ष से नीचे सभी शिक्षक संवर्गो का संविलियन, वेतन विसंगति सुधार, 3500 परिवारों को अनुकंपा नियुक्ति और क्रमोन्नति की मांग शामिल है. उन्होंने कहा कि कई दिनों से हमारी मांगें लंबित है लेकिन शासन ने इसमें ध्यान नहीं दिया है. जिससे शिक्षक खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं. ऐसे में हमारे पास सिर्फ आंदोलन का ही रास्ता बचा है.