रायपुर: कोरोना संकट और लॉकडाउन ने लगभग सभी वर्ग के लोगों की जिंदगी पर ब्रेक लगा दिया है. इससे टैक्सी ड्राइवर भी अछूते नहीं है, पहले ढाई महीने का लॉकडाउन और फिर अनलॉक के बाद भी राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण 15 दिनों के लिए लॉकडाउन लगाया गया था. जिसकी वजह से टैक्सी ड्राइवरों की स्थिति भी काफी खराब हो चुकी है. अब परिवार चलाना भी मुश्किल होता जा रहा है. ये टैक्सी ड्राइवर आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं.
राजधानी रायपुर में टैक्सी की बात की जाए तो लगभग 5000 टैक्सी किराए पर लोगों को उपलब्ध हैं. लेकिन कोरोना और लॉकडाउन की वजह से लोग किराए पर टैक्सी करने से भी डरने लगे है. सामान्य दिनों में एक टैक्सी ड्राइवर की महीने में 25 से 30 हजार रुपए की आमदनी होती थी. लेकिन वर्तमान समय में इन टैक्सी ड्राइवरों की आमदनी घटकर महज 5 हजार रुपये पर पहुंच गई है. कई टैक्सी बैंक से फाइनेंस करा कर ली गई है, जिसका किश्त पटाना भी मुश्किल होता जा रहा है. ये ड्राइवर टैक्सियों का पिछले 6 महीने से किस्त भी नहीं पटा पाए हैं. जिसके कारण संबंधित बैंक से भी इनके ऊपर दबाव बन रहा है.
पढ़ें-SPECIAL: लॉन्ड्री व्यवसाय पर भी कोरोना की मार, करीब 500 परिवार प्रभावित