छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में साइकिल चला रही महिला को टैक्सी ने मारी टक्कर, चालक गिरफ्तार - Road accidents increasing in Chhattisgarh

राजधानी के VIP रोड पर साइकिल चला रही एक महिला को टैक्सी ने टक्कर मार दी, जिससे महिला बुरी तरह घायल हो गई. फिलहाल घायल महिला का इलाज रायपुर के प्राइवेट अस्पताल में जारी है. वहीं इस केस में तेलीबांधा पुलिस ने टैक्सी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.

Taxi collide with bicycle in Raipur
रायपुर में साइकिल चला रही महिला को टैक्सी ने मारी टक्कर

By

Published : Aug 19, 2020, 9:53 PM IST

रायपुर: राजधानी में साइकिल चला रही एक महिला को आगे से आ रही तेज रफ्तर टैक्सी ने टक्कर मार दी, जिससे महिला बुरी तरह घायल हो गई. घायल महिला को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

घटना तेलीबांधा थाना के VIP रोड की है, जहां साइकिल चला रही एक महिला को टैक्सी ने टक्कर मार दी. इस घटना में महिला की साइकिल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. वहीं तेलीबांधा पुलिस ने इस केस में टैक्सी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.

रायपुर में साइकिल चला रही महिला को टैक्सी ने मारी टक्कर

तेलीबांधा पुलिस ने दी जानकारी

तेलीबांधा पुलिस के मुताबिक कशिश कुकरेजा नामक महिला अन्य महिलाओं के साथ साइकिलिंग करते हुए रात को लगभग 8 बजे के करीब शहर से एयरपोर्ट की ओर जा रही थी. इसी दौरान सामने से आ रही एक तेज रफ्तार टैक्सी ने VIP रोड पर ऊर्जा पार्क के सामने उसे टक्कर मार दी, जिससे महिला बुरी तरह घायल हो गई. घटना के बाद तुरंत घायल महिला को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

पढ़ें:सूरजपुर: कार और बाइक में टक्कर, SECL के एक वर्कर की मौत

बता दें, कुछ महीने पहले ही पुलिस ने आउटर पर साइकिल चलाने के लिए सरकारी एडवाइजरी जारी की थी और कई तरह के नियम भी बताए थे. बावजूद इसके साइकिलिंग करने वाले लोग इन नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, जिसके कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही है. यातायात पुलिस का कहना है कि शहर में कोरोना काल के बीच साइकिलिंग का क्रेज बढ़ा है और बड़ी संख्या में लोग साइकिल चलाते नजर आ रहे हैं. इसे देखते हुए कड़े दिशानिर्देश भी जारी किए गए थे, लेकिन लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं.

प्रदेश में रोज हो रहे हादसे

छत्तीसगढ़ में अनलॉक की प्रक्रिया के बाद से तेजी से हादसे बढ़े हैं. आए दिन लोग हादसों के शिकार हो रहे हैं. हाल के दिनों में कई दर्दनाक हादसे हुए हैं.

छत्तीसगढ़ में पिछले 1 महीने में हुए सड़क हादसे

  • 18 अगस्त को सूरजपुर में कार और बाइक में टक्कर, SECL के एक कर्मचारी की मौत.
  • 15 अगस्त को रायपुर में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में पिता की मौत, 13 साल का बेटा घायल.
  • 13 अगस्त को कोंडागांव के केशकाल के NH-30 पर दो गाड़ियों के बीच टक्कर, हादसे में तीन युवकों की मौत.
  • 12 अगस्त को कोरबा में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत.
  • 10 अगस्त को रायपुर में एक ट्रक ने सफाई कर्मचारी को मारी टक्कर, हादसे में सफाईकर्मी की मौत.
  • 9 अगस्त को महासमुंद के NH-53 पर खड़े एक ट्रक से एक वाहन की टक्कर, हादसे में 4 लोगों की मौत, 5 लोग गंभीर रूप से घायल.
  • 7 अगस्त को धमतरी में मजदूरों से भरी एक बस संबलपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 2 लोगों गंभीर रूप से घायल.

भारत में सड़क दुर्घटना के आंकड़े

  • हर साल सड़क दुर्घटना में 3% का इजाफा हो रहा है.
  • सड़क हादसे के शिकार होने वाले 78% लोग 20 से 40 साल की उम्र के होते हैं.
  • हर साल 5 लाख लोग सड़क हादसे के शिकार हो रहे हैं.
  • हर साल सड़क हादसे से करीब 1 लाख 10 हजार लोगों की मौत होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details