छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर : नवरात्रि के अवसर पर युवाओं में छाया टैटू का ट्रेंड - टैटू के ट्रेंड्स

रायपुर में नवरात्रि को लेकर युवाओं में टेंपरेरी टैटू का जुनून खूब देखने को मिल रहा है. युवा अपने हाथों में टैटू बनवाकर अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं.

नवरात्री के अवसर पर युवाओं में चल रहा है टैटू का ट्रेंड

By

Published : Sep 29, 2019, 10:42 AM IST

Updated : Sep 29, 2019, 12:25 PM IST

रायपुर : दुर्गा पूजा को लेकर पूरे शहर में रौनक होने के साथ ही गरबा की तैयारियां पूरे जोरो-शोरों से शहर में चल रही हैं. इस नवरात्रि पर सबसे ज्यादा युवाओं में एक नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है और वह है टैटू का ट्रेंड. जी हां टेंपरेरी टैटू युवाओं में खूब देखने को मिल रहा है. अभी टैटू का ट्रेंड चल रहा है.

परमानेंट टैटू की अपेक्षा युवा ज्यादातर टेंपरेरी टैटू की ओर आकर्षित हो रहे हैं. नवरात्रि फेस्टिवल में आउटफिट के अलावा टैटू को लेकर युवा इस बार एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं. बहुत से युवा टैटू के माध्यम से अपने प्यार का नाम हाथों में लिखवाते है. उन्हें लगता है कि प्यार दर्शाने का यह सबसे बढ़िया तरीका है. डांडिया के लिए अपने शरीर के उन अंगों पर टैटू करवाते हैं जो कि ज्यादा नजर आए.

टैटू के ट्रेंड्स काफी देखने को मिल रहे हैं
हर साल टैटू महिलाओं के बीच काफी प्रचलित रहता था. टेंपरेरी टैटू महिलाएं अपने आउटफिट के हिसाब से बनवाती थी, लेकिन इस बार खास बात ये है कि महिलाओं के अलावा युवा लड़कों में भी टैटू के ट्रेंड्स काफी देखने को मिल रहे हैं. ज्यादातर लड़के डांडिया या फिर एक बैंड अपने हाथों में बनवा रहे हैं, ताकि वे डांडिया करते वक्त या गरबा करते वक्त उन टैटूस को शो कर सकें.

टेंपरेरी टैटू के फायदे

  • टेंपरेरी टैटू जल्दी बन जाते हैं
  • टेंपरेरी टैटू बनवाने में पैसे कम लगते हैं
  • टेंपरेरी टैटू को रिमूव करना आसान होता है
  • आउटफिट के हिसाब से टैटू को मैच करा सकते है
  • पहले के टैटू को आसानी से रिमूव करके दूसरा टैटू बनवाया जा सकता है
Last Updated : Sep 29, 2019, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details