रायपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल में राउरकेला सेक्शन के लाटाबहार स्टेशन यार्ड में तीसरी लाइन की कमीशनिंग की जा रही है, जिसके लिए टाटानगर से इतवारी पैसेंजर और इतवारी से टाटानगर पैसेंजर को रद्ध किया गया है.
लाटाबहार स्टेशन यार्ड में नान इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है. 4 नवंबर से 8 नवंबर के बीच टाटानगर से इतवारी के लिए चलने वाली पैसेंजर ट्रेन (58111) नहीं चलेगी. साथ ही 3 नवंबर से 7 नवंबर के बीच इतवारी से टाटानगर के लिए चलने वाली पैसेंजर (58112) नहीं चलेगी.