छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

तरुण चुग रायपुर पहुंचे, कहा- 'मन की बात' बीजेपी की नहीं बल्कि देश की है - राष्ट्रीय संयोजक तरुण चुग

रायपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के राष्ट्रीय संयोजक तरुण चुग आज रायपुर पहुंचे. उन्होंने भाजपा कार्यालय में मोदी के मन की बात कार्यक्रम को लेकर विस्तार से चर्चा की.

राष्ट्रीय संयोजक, मन की बात

By

Published : Feb 18, 2019, 7:31 PM IST

चुग ने कहा है कि देश के प्रधानमंत्री जनता की भागीदारी के लिए मन की बात कार्यक्रम शुरू किए थे. ये 'कार्यक्रम बीजेपी का नहीं है, बल्कि देश का है', 'जिसका उद्देश्य प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में न्यू इंडिया के निर्माण के स्वप्न को साकार करना है'. वहीं चुग ने पूछा कि देश के आम नागरिक कैसा भारत चाहते हैं, न्यू इंडिया के लिए उनकी परिकल्पना क्या है.

वीडियो


चल रहे हैं तरह-तरह के महाअभियान
इस अभियान के लिए बीजेपी ने वेबसाइट, व्हाट्सअप, ई-मेल, मिस कॉल के अलावा 300 से अधिक संकल्प, 7700 सुझाव पेटियों और विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से आज से 1 महीने तक देश के करीब 10 करोड़ लोगों से जनसंपर्क अभियान करने का महाअभियान चला रही है. उन्होंने कहा कि भारतीय लोकतंत्र में बाकी सारी पार्टियों के लिए चुनाव किसी भी तरह से सत्ता प्राप्ति का जरिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details