रायपुर: छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में लुभावने स्कीम का झांसा देकर करोड़ो रूपये ठगी कर फरार चल रहे चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पंजाब के रहने वाले तरलोचन सिंह पर आरोप है कि उसने पी.ए.सी.एल. लिमिटेड नामक कंपनी पर निवेशकों को लुभावने स्कीम देकर करोड़ों रूपये जमा करवा लिए. उसके बाद कंपनी को बंद कर पूरे पैसे लेकर फरार हो गया. कुछ दिनों पहले मौदहापारा पुलिस ने एक अन्य आरोपी कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर सुखदेव सिंह को पंजाब से गिरफ्तार किया था. उसके बाद पुलिस को इसका इनपुट मिला.
बस्तर, महासमुंद समेत कई जिलों मामले दर्ज
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चिटफंड कंपनी के खिलाफ रायपुर सहित महासमुंद, बस्तर, कोरिया और बेमेतरा में भी ठगी के मामले दर्ज हैं. आरोपी तरलोचन सिंह कंपनी का डायरेक्टर था, जो कि अन्य मैनेजिंग डायरेक्टरों के साथ मिलकर करोड़ों रूपये की ठगी कर फरार हो गए थे. आरोपियों के खिलाफ सबसे पहले प्रार्थी नंदाराम ने गोबरा नवापारा में 2016 में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उसके बाद कई जिलों में कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुए हैं.
चिटफंड कंपनी के 2 डायरेक्टर गिरफ्तार, 21 करोड़ से ज्यादा की ठगी का आरोप