छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अमित जोगी के बयान पर बोले गृहमंत्री- 'एंबुलेंस पहुंचने में हुई होगी देरी' - गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने अमित जोगी को जवाब देते हुए कहा कि 'एंबुलेंस पहुंचने में देरी हुई होगी'.

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू

By

Published : Sep 7, 2019, 4:22 PM IST

Updated : Sep 7, 2019, 7:29 PM IST

रायपुर: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने भूपेश सरकार पर संगीन आरोप लगाए हैं. जूनियर जोगी ने आरोप लगाते हुए कहा कि, 'जेल में स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद उन्हें जानबूझकर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई गई. साथ ही इलाज में देरी की गई ताकि, पूर्व कैदियों की तरह जेल में उनकी भी मौत हो जाए'.

अमित जोगी के बयान पर बोले गृहमंत्री
जोगी के इन आरोपों का गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने खंडन किया है. साहू ने कहा कि,' सभी मौतों का घटनाक्रम अलग-अलग विषय है और इन सभी मामलों में तत्काल कार्रवाई की गई है, तो इस प्रकार के आरोप किसी पर भी लगाना उचित नहीं है'. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, 'एंबुलेंस पहुंचने में देरी हुई होगी, लेकिन ऐसे मामलों में किसी तरह की लापरवाही का प्रश्न ही नहीं उठता है और इस तरह के आरोप सरकार पर लगाना सही नहीं है'.

पढ़ें : अमित जोगी ने हाईकोर्ट में दायर की जमानत याचिका

बता दें कि जाति मामले को लेकर अमित जोगी को जेल भेजा गया था, जहां उनका स्वास्थ्य अचानक बिगड़ गया था, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खराब हालत को देखते हुए अमित को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है.

Last Updated : Sep 7, 2019, 7:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details