छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की अपील पर लखनऊ प्रशासन ने मजदूरों को पहुंचाई मदद - tamrdhwaj sahu helped worker

छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने लखनऊ में फंसे छत्तीसगढ़ के मजदूरों की मदद की और उनका हालचाल भी जाना. वहीं लखनऊ के डीएम ने भी ट्वीट कर आश्वासन दिया है कि मजदूरों को खाद्य सामग्री भोजन आदि मुहैया कराया जा रहा है.

tamrdhwaj sahu
tamrdhwaj sahu

By

Published : Mar 29, 2020, 5:26 PM IST

Updated : Mar 29, 2020, 10:40 PM IST

रायपुर : कोरोना वायरस को लेकर आम जनता से लेकर अधिकारी और मंत्री भी लोगों की मदद करने में जुटे हुए हैं. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने लखनऊ में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों के खाने-पीने की व्यवस्था करवाई. साथ ही उनका हालचाल भी जाना.

गृहमंत्री ताम्रध्वज ने मजदूरों की मदद की

दरअसल, उत्तरप्रदेश के लखनऊ में छत्तीसगढ़ के मुंगेली, बेमेतरा और दूसरे जिलों के करीब 100 मजदूर लॉक डाउन के कारण फंसे हुए हैं. उन्होंने मीडिया के माध्यम से सरकार से मदद की गुहार लगाई थी. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के संज्ञान में बात आते ही उन्होंने मुख्य सचिव आर. पी. मंडल से बात की और मजदूरों को जरूरत के मुताबिक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई.

गृहमंत्री ने मजदूरों से फोन पर बात कर उनका हाल चाल जाना. साथ ही उन्हें आश्वस्त किया कि हर परिस्थिति में छत्तीसगढ़ की सरकार उनके साथ है.

Last Updated : Mar 29, 2020, 10:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details