छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने की सभी रेंज के IG से बात, लॉकडाउन के लिए दिए निर्देश

कोरोना संकट को देखते हुए लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ा दी गयी है, जिसका कड़ाई से पालन करने के लिए शासन-प्रशासन सतर्क है. वहीं छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने सभी रेंज के महानिरीक्षकों और सभी एसपी से बात कर कानून व्यवस्था के साथ ही सभी गतिविधियों के सुचारू रूप से संचालन के निर्देश दिए.

tamradhwaj sahu latest news
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू

By

Published : Apr 17, 2020, 8:32 PM IST

रायपुर: प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने अपने रायपुर निवास कार्यालय से सभी रेंज के पुलिस महानिरीक्षकों और पुलिस अधीक्षकों से फोन पर बात की. इसके साथ ही सभी से चर्चा कर 14 अप्रैल से बढ़ाकर 3 मई 2020 तक लागू किए गए लाॅकडाउन का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए. इसके अलावा उन्होंने लाॅकडाउन के दौरान चल रही गतिविधियों की जानकारी ली और कानून व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

गृहमंत्री ने लाॅकडाउन को 20 अप्रैल तक और ज्यादा सख्ती से पालन कराने, जिलों की सीमाओं को सील करने और आवश्यक वस्तुओं जैसे दूध, फल-सब्जी, राशन, दवाई की लगातार आपूर्ति पर निगरानी रखने, आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी और अधिक मूल्य पर बिक्री नहीं हो इसके लिए आकस्मिक जांच कराने के भी निर्देश दिए.

इन मामलों पर भी दिए निर्देश

गृहमंत्री ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने और इलाज में लगे डाॅक्टरों, नर्सों और अन्य कर्मचारियों को पर्याप्त सुरक्षा देने के निर्देश दिए. वहीं सरकारी शराब दुकान बंद होने की वजह से कच्ची शराब बनाने और गांजा, चरस जैसे नशीले पदाथों की अवैध बिक्री होने की शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई के निर्देेश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details