रायपुर: प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने अपने रायपुर निवास कार्यालय से सभी रेंज के पुलिस महानिरीक्षकों और पुलिस अधीक्षकों से फोन पर बात की. इसके साथ ही सभी से चर्चा कर 14 अप्रैल से बढ़ाकर 3 मई 2020 तक लागू किए गए लाॅकडाउन का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए. इसके अलावा उन्होंने लाॅकडाउन के दौरान चल रही गतिविधियों की जानकारी ली और कानून व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
गृहमंत्री ने लाॅकडाउन को 20 अप्रैल तक और ज्यादा सख्ती से पालन कराने, जिलों की सीमाओं को सील करने और आवश्यक वस्तुओं जैसे दूध, फल-सब्जी, राशन, दवाई की लगातार आपूर्ति पर निगरानी रखने, आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी और अधिक मूल्य पर बिक्री नहीं हो इसके लिए आकस्मिक जांच कराने के भी निर्देश दिए.