रायपुर: छत्तीसगढ़ में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार नई पहल करने जा रही है. इसके तहत नवा रायपुर में 100 एकड़ में अम्यूजमेंट पार्क बनाया जाएगा. इसके अलावा गंगरेल डैम को आइसलैंड के रूप में विकसित करने का भी प्लान है.
पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा, 'नवा रायपुर में सरकार के पास 100 एकड़ जमीन है. जहां हम ऐसा पार्क बनाएंगे जिसमें कोई परिवार यदि सुबह जाए तो शाम को ही सीधा वहां से वापस आए. मनोरंजन से लेकर खाने-पीने की सारी व्यवस्था वहां की जाएगी. साथ ही गंगरेल डैम को लेकर भी हमारी प्लानिंग है. हम वहां क्रूज लेकर आएंगे. उसे आइसलैंड के रूप में विकसित किया जाए'.