छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: छत्तीसगढ़ पुलिस को मिलेगा कोरोना किट, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने दिए निर्देश

छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने पुलिस बल को कोरोना से बचाव के लिए अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू को उपकरण देने के निर्देश दिए हैं. मंत्री साहू ने कहा है कि कोरोना संक्रमण से पुलिस बल को बचाने के लिए सुरक्षा संबंधी आवश्यक वस्तुएं मुहैया कराई जाए. कार्यालयों में फेस मास्क के उपयोग के साथ ही नियमित रूप से कीटाणु नाशक स्प्रे भी किए जाएं.

Home Minister of Chhattisgarh Tamradhwaj Sahu
छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू

By

Published : Jul 26, 2020, 4:52 PM IST

Updated : Jul 26, 2020, 6:48 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण दिनों दिन भयावह होता जा रहा है. कोविड-19 के गिरफ्त में अब कोरोना वॉरियर्स भी बड़ी संख्या में आने लगे हैं, जिसे लेकर अब छत्तीसगढ़ सरकार सजग नजर आ रही है. छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने जवानों और उनके परिजनों को कोरोना से सुरक्षा के लिए अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू को निर्देश दिए हैं.

गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने दिए कोरोना किट बांटने के आदेश

गृहमंत्री ने सचिव को निर्देशित किया है कि करोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए पुलिस जवानों, जेलों में कार्यरत अधिकारियों-कर्मचारियों और उनके परिजनों आवश्यक वस्तु मुहैया कराया जाए, ताकि कोरोना संक्रमण पर ब्रेक लग सके.

'पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी फ्रंट लाइन वारियर्स'

मंत्री साहू ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी के दौर में पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी फ्रंट लाइन वारियर्स हैं, जो लोगों से सीधे संपर्क में आते हैं. ऐसे में संक्रमण का खतरा ज्यादा रहता है. इसी तरह जेलों में भी संक्रमण का ज्यादा खतरा रहता है. इसे ध्यान में रखते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी आवश्यक उपाय अपनाने को कहा गया है.

गृहमंत्री ने पुलिस बल को कोरोना किट देने के दिए निर्देश

गृह मंत्री साहू ने विभाग के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू को निर्देशित किया है. कोरोना संक्रमण से पुलिस बल को बचाने के लिए सुरक्षा संबंधी आवश्यक वस्तुएं मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं. कार्यालयों में फेस मास्क के उपयोग के साथ ही नियमित रूप से कीटाणु नाशक स्प्रे करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

मंत्री साहू ने अपर मुख्य सचिव को दिए कई दिशा निर्देश
मंत्री साहू ने कहा है कि सभी इकाई प्रमुखों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार के जारी निर्देशों के पालन के लिए कर्मचारियों को निर्देशित करें. उन्होंने प्रदेश के जिलों में संभावित संक्रमण को रोकने के लिए बंदियों और वहां के अधिकारियों-कर्मचारियों को अंदर जाने से पहले जेलों में नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण कराने को कहा है.

इसके साथ ही कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पूर्व में जारी निर्देशानुसार सभी आवश्यक कदम उठाने को कहा है. मंत्री साहू ने अपर मुख्य सचिव से कहा है कि वे कोरोना संक्रमण से पुलिस जवानों, जेलकर्मियों एवं उनके परिजनों को बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाने पुलिस महानिदेशक और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जेल को निर्देशित करें.

Last Updated : Jul 26, 2020, 6:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details