छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

PM मोदी के साथ बैठक में सीएम बघेल की जगह शामिल हुए गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू - समीक्षा बैठक

देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना की मौजूदा स्थिति को लेकर पीएम की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक चल रही है. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल इस बैठक में शामिल नहीं हुए हैं.

Tamradhwaj Sahu attended the meeting
बैठक में शामिल हुए ताम्रध्वज साहू

By

Published : Mar 17, 2021, 1:50 PM IST

रायपुर: देश में एक बार फिर कोरोना के केसेज बढ़ने लगे हैं. छत्तीसगढ़ में भी बीते 1 हफ्ते में कोरोना के केस दोगुने हो गए हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की वर्चुअल बैठक ले रहे हैं. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस बैठक में शामिल नहीं हुए हैं. उनकी जगह गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू बैठक में शामिल हुए हैं.

सीएम भूपेश बघेल चुनावी दौरे पर असर गए हुए हैं. असम में वे एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं. असम चुनाव में व्यस्त होने के कारण वे बैठक में शामिल नहीं हो पाए. उनकी जगह ताम्रध्वज साहू कोरोना को लेकर चल रही बैठक में शामिल हुए हैं.

छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस

छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, बावजूद इसके सीएम बघेल इस बैठक में शामिल नहीं हुए. छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 856 नए संक्रमितों की पहचान हुई है. प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 4,661 हो गई है. मंगलवार को कोरोना की वजह से 8 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. संक्रमितों के बढ़ते आंकड़े को देखते हुए प्रदेश सरकार अलर्ट पर है. छत्तीसगढ़ के दुर्ग और रायपुर में सबसे ज्यादा केस सामने आ रहे हैं.

CORONA UPDATE: प्रदेश में मिले 856 नए केस, राजधानी में सबसे ज्यादा संक्रमित

रायपुर में सबसे ज्यादा एक्टिव केस

रायपुर जिले में सबसे ज्यादा 1300 एक्टिव केस हैं. मंगलवार को रायपुर में 306 नए केस सामने आए. रायपुर में अब तक 57 हजार 650 कोरोना मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से 819 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं पूरे प्रदेश की बात करें, तो अब तक कुल 3 लाख 18 हजार 830 केस सामने आ चुके हैं.

दो बड़े कारण जिनसे बढ़ रहा संक्रमण

कोरोना के लक्षण उभरते ही इसका टेस्ट कराना बेहद जरूरी है. टेस्टिंग में देर होने से पेशेंट की स्थिति बिगड़ती है. प्राइमरी कॉन्टैक्ट के भी संक्रमित होने का खतरा बढ़ जाता है. बिना टेस्टिंग सार्वजनिक स्थलों पर घूमने और लोगों से मिलने-जुलने से लोगों के संक्रमित होने का खतरा बढ़ जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details