रायपुर: देश में एक बार फिर कोरोना के केसेज बढ़ने लगे हैं. छत्तीसगढ़ में भी बीते 1 हफ्ते में कोरोना के केस दोगुने हो गए हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की वर्चुअल बैठक ले रहे हैं. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस बैठक में शामिल नहीं हुए हैं. उनकी जगह गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू बैठक में शामिल हुए हैं.
सीएम भूपेश बघेल चुनावी दौरे पर असर गए हुए हैं. असम में वे एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं. असम चुनाव में व्यस्त होने के कारण वे बैठक में शामिल नहीं हो पाए. उनकी जगह ताम्रध्वज साहू कोरोना को लेकर चल रही बैठक में शामिल हुए हैं.
छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस
छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, बावजूद इसके सीएम बघेल इस बैठक में शामिल नहीं हुए. छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 856 नए संक्रमितों की पहचान हुई है. प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 4,661 हो गई है. मंगलवार को कोरोना की वजह से 8 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. संक्रमितों के बढ़ते आंकड़े को देखते हुए प्रदेश सरकार अलर्ट पर है. छत्तीसगढ़ के दुर्ग और रायपुर में सबसे ज्यादा केस सामने आ रहे हैं.