रायपुर: देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि को आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाया गया. प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने अपने रायपुर निवास में राजीव गांधी के छायाचित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर उन्हें नमन किया. इसके साथ ही अपने निवास कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को आतंकवाद और हिंसा के खिलाफ शपथ दिलाई.
पूर्व PM राजीव गांधी की पुण्यतिथि, गृहमंत्री ने आतंकवाद और हिंसा के खिलाफ दिलाई शपथ - Pledge against terrorism and violence
भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि को आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाया गया. इस दौरान छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने निवास कार्यालय में अधिकारियों और कर्मचारियों को आतंकवाद और हिंसा के विरुद्ध शपथ दिलाई.
पढ़ें:गरीबों और किसानों की मदद ही पूर्व पीएम राजीव गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि: सोनिया
बता दें कि गुरुवार को ही प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार ने राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर 'राजीव गांधी किसान न्याय योजना' भी लॉन्च की. योजना की लॉन्चिंग में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े. इस दौरान सोनिया गांधी ने कहा कि ऐसी कारगर योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू किया जाना चाहिए. योजना का लाभ जन-जन तक पहुंचाकर उनके जीवन में परिवर्तन लाना राजीव गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी. उन्होंने इस योजना को लॉन्च करने के लिए सीएम भूपेश बघेल, उनके मंत्रिमंडल के साथियों और प्रदेश के किसानों को शुभकामनाएं दी हैं. सोनिया गांधी ने प्रदेश के किसानों को भी अपनी शुभकामनाएं दीं.