रायपुर : तमिलनाडु से आए हुए किसानों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री को शॉल और नारियल के पौधे भी भेंट में किए. किसानों से मुलाकात कर सीएम भूपेश बघेल ने बताया कि जब कांग्रेस सरकार ने पहली बार 2500 रुपए में धान खरीदी की थी, इसकी तारीफ तमिलनाडु के किसानों ने की.
बातचीत में उन्होंने बताया कि जब 2500 रुपए में धान खरीदी की गई थी, इससे बात से खुश हुए किसानों ने कलेक्ट्रेट में जाकर मिठाई बांटी थी. सीएम ने यह भी बताया कि तमिलनाडु के किसानों ने किसान संगठन के लोगों से मुलाकात की. साथ ही वे धान खरीदी केंद्र भी देखने गए थे. अब वे गौठान देखने जा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ में किसानों के लिए की व्यवस्था को देखकर खुशी जाहिर की.