छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: ताम्रध्वज साहू ने ली बिहार OBC विभाग के पदाधिकारियों की बैठक - बिहार के OBC कार्यकर्ता

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी, आरजेडी, सपा, बसपा, कांग्रेस समेत अन्य पार्टियां चुनावी तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी के तहत भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के OBC विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष ताम्रध्वज साहू ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की.

tambradhwaj-sahu-held-meeting-of-obc-congress-workers-through-video-conference-in-raipur
ताम्रध्वज साहू ने ली बिहार OBC विभाग के पदाधिकारियों की बैठक

By

Published : Aug 23, 2020, 10:29 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के OBC विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष ताम्रध्वज साहू ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार के ओबीसी कांग्रेस के पदाधिकारियों की बैठक ली. ताम्रध्वज साहू ने बिहार के ओबीसी कांग्रेस विभाग के पदाधिकारियों को कोरोना संकटकाल में किए गए अच्छे कार्यों के लिए सराहा.

ताम्रध्वज साहू ने ली बिहार OBC विभाग के पदाधिकारियों की बैठक

ताम्रध्वज साहू ने इस दौरान कार्यकर्ताओं से बिहार में बाढ़ पीड़ितों की मदद करने की अपील की. इसके अलावा बिहार चुनाव को ध्यान में रखते हुए सदस्यता अभियान चलाने और संगठन का विस्तार करने के लिए निर्देशित किया. साथ ही साहू ने संगठन में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने की अपील की.

ताम्रध्वज साहू ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कार्यकर्ताओं से की बातचीत

साहू ने कार्यकर्ताओं को चुनाव के मद्देनजर दिए कई निर्देश

साहू ने वीडियो कॉन्फ्रेंस में कहा कि विधानसभा चुनाव में नाम प्रस्तावित करें, जिसे हाईकमान के सामने रखने सहित अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी. इसके अलावा चुनाव के मद्देनजर लोगों से लगातार मिलने जुलने के निर्देश दिए.

OBC पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की बातचीत

साहू ने ओबीसी कांग्रेस विभाग के पदाधिकारियों से बातचीत की

बता दें कि बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी, आरजेडी, सपा, बसपा, कांग्रेस समेत अन्य पार्टियां चुनावी तैयारियां तेज कर दी हैं. बिहार में प्रदेश कार्यसमिति की बैठकें लगातार जारी है. चुनाव के मद्देनजर बीजेपी और जदयू ने वर्चुअल रैली के जरिए चुनाव प्रचार में पूरी ताकत लगा रखी है. पिछले दिनों जहां बीजेपी के लिए डिप्टी सीएम सुशील मोदी, प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव और प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने बैठक कर वर्चुअल रैलियों की शुरूआत की. वहीं, अब जदयू ऑनलाइन सम्मेलन कर रही है. इसी के तहत रविवार को छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ने भी ओबीसी कांग्रेस विभाग के पदाधिकारियों से बातचीत की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details