छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सीजीपीएससी के नए चेयरमैन बने टामन सिंह सोनवानी - टामन सिंह सोनवानी

मुख्यमंत्री सचिवालय के सेक्रेटरी और एग्रीकल्चर डायरेक्टर टामन सिंह सोनवानी राज्य लोक सेवा आयोग के नए चेयरमैन बनाए गए हैं.

cgpsc new chairman
सीजीपीएससी के नए चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी

By

Published : May 31, 2020, 7:16 PM IST


रायपुर: मुख्यमंत्री सचिवालय के सेक्रेटरी और एग्रीकल्चर के डायरेक्टर टामन सिंह सोनवानी राज्य लोक सेवा आयोग के नए चेयरमैन बनाए गए हैं. टामन सिंह 2004 बैच के IAS ऑफिसर हैं. वे नारायणपुर और कांकेर जिले के कलेक्टर रह चुके हैं. इन इलाकों में टामन सिंह सोनवानी ने सड़क, पानी और बिजली पहुंचाने का अभियान चलाया.

पीएससी चेयरमैन की रिटायरमेंट की उम्र 62 साल है. वे अभी साढ़े 58 साल के हैं. अभी वे करीब साढ़े तीन साल चेयरमैन रहेंगे.

पढ़ें:'फाइटर हैं जोगी', रिटायर्ड IAS सुशील त्रिवेदी ने ETV BHARAT के साथ साझा किए अनुभव

बता दें, धमतरी जिले के रहने वाले टामन सिंह 1991 में राज्य प्रशासनिक सेवा में आए थे. 2008 में उन्हें आईएएस अवार्ड मिला. आईएएस में उन्हें 2004 बैच मिला. सोनवानी की आईटी सेक्टर में काफी अच्छी पकड़ है. कृषि विभाग में पोस्ट मिलने के बाद उन्होंने यहां काफी काम किया.

सोनवानी की पत्नी पेशे से डॉक्टर हैं और टामन सिंह के परिवार में भी कई डॉक्टर हैं. वहीं पं सुंदरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी की रजिस्ट्रार डॉ इंदू अनंत उनकी बहन हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details