रायपुर : भाग-दौड़ भरी दुनिया में आज किसी के पास इतना समय नहीं है कि, वह कुछ देर रुक कर अपने या अपने से जुड़े लोगों के बारे में सोच सके. यही वजह है कि लोग डिप्रेशन का शिकार हो रहे हैं. डिप्रेशन ऐसी अवस्था है जहां लोग भीड़ में रहकर भी अपने आप को अकेला और अलग महसूस करते हैं. डिप्रेशन के केस में मोबाइल की भी बड़ी भूमिका रही है. मोबाइल एडिक्शन बच्चों और बड़ों के लिए भी काफी खतरनाक है.
साइकोलॉजी ने भी मोबाइल फोन एडिक्शन को डिप्रेशन की बहुत बड़ी वजह माना गया है. लॉकडाउन में जब लोग घरों पर ज्यादा रह रहे हैं इस दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल भी बढ़ गया है, जिसके कारण लोग परिवार में हो कर भी अपने आप को अकेला महसूस करते हैं. डिप्रेशन को लेकर ETV भारत की टीम ने साइकोलॉजिस्ट जेसी अजवानी से बात की है.
एडिक्शन बन गया है मोबाइल फोन
साइकोलॉजिस्ट जेसी अजवानी ने बताया कि डिप्रेशन की कई वजह होती है, मोबाइल फोन एक एडिक्शन के रूप में स्थापित हो गया है. मोबाइल के बगैर हम नहीं रह पाते, यह भी डिप्रेशन का एक सिम्टम्स है. मोबाइल फोन हमें ना मिले तो हम उदास, अकेले रहना शुरू कर देते हैं. मोबाइल को लेकर मनोवैज्ञानिक काफी चिंतित हैं कि, बड़े और बच्चों को मोबाइल से किस तरह से बचाया जाए.