रायपुर: छत्तीसगढ़ में तेज गर्मी से आम लोग काफी परेशान हैं. अक्सर गर्मी में सड़क पर खड़ी कार में आग लगने की घटनाएं होती रहती है. पिछले दिनों ही राजनंदगांव खैरागढ़ रोड पर ऐसा ही एक हादसा देखने को मिला था, जिसमें खड़ी गाड़ी में आग लगने से 5 लोगों की जलकर मौत हो गई थी. ऐसी घटनाओं में इजाफा खासतौर पर गर्मी के मौसम में देखने को मिलता है. दरअसल, गर्मी के मौसम में कार की सतह 195 डिग्री फारेनहाइट तक गर्म हो जाती है. इससे कार की इंटरनल पार्ट्स को काफी नुकसान पहुंचता है. यही कारण है कि कार में अचानक आग लग जाती है.
इस तरह आगजनी से बचा जा सकता है:इस तरह की आगजनी से कैसे बचा जाए? इसको जानने के लिए ईटीवी भारत ने एनआईटी के सहायक प्रोफेसर डॉ. सूरज कुमार मुक्ति से खास बातचीत की. एनआईटी के सहायक प्रोफेसर डॉक्टर सूरज कुमार मुक्ति ने ईटीवी भारत को बताया "गर्मी के सीजन में अक्सर खड़ी कार में आग लग जाती है. कार को आग से बचाने को कुछ बेसिक (save car from fire in summer in Raipur ) तरीके हैं, जिससे बचा जा सकता है. गर्मी के मौसम में अक्सर गाड़ी का टेंपरेचर 195 डिग्री फारेनहाइट तक पहुंच जाता है. जिससे गाड़ी के इंटरनल पार्ट्स को काफी नुकसान पहुंचता है. अगर गाड़ी की सर्विसिंग टाइम पर ना हुई हो या फिर गाड़ी की बैटरी में कोई दिक्कत हो तो शार्ट सर्किट से गाड़ी में आग लगने का खतरा बना रहता है.