रायपुर: कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के कारण राजधानी रायपुर में टेलर्स के व्यवसाय पर बुरा असर पड़ा है. लॉकडाउन के कारण इन दर्जियों की स्थिति काफी खराब हो गई है और अब इनके पास घर चलाने के लिए भी पैसे नहीं हैं. कई दर्जी ऐसे हैं जो कपड़ा सिलाई करके परिवार चलाया करते थे, लेकिन अब मास्क बनाकर परिवार चलाने को मजबूर हैं.
नवरात्र, शादी का सीजन, ईद और अब रक्षाबंधन भी निकल गया है. ये कुछ ऐसे त्योहार हैं, जिसमें लोग नए कपड़े सिलाते हैं. इन सबके अलावा इस समय स्कूल यूनिफार्म सिलाई का काम भी जोरों पर चलता था, लेकिन कोरोना ने स्कूलों पर भी ताला लगा दिया. जिससे दर्जियों को अब मास्क बनाकर गुजारा करना पड़ रहा है. कोरोना के भय और लॉकडाउन से उपजे आर्थिक संकट के कारण कई लोग सिले हुए कपड़े भी नहीं लेने जा रहे हैं. ये कपड़े टेलर्स की दुकानों में धूल खा रहे हैं.
पढ़ें-SPECIAL: राजनांदगांव का 'भारत छोड़ो आंदोलन' कनेक्शन, मजदूरों की रही अहम भूमिका
कोरोना संकट और लॉकडाउन ने सिलाई मशीन के पहिए के साथ इन दर्जियों की जिंदगी पर भी ब्रेक लगा दिया है. एक अनुमान के मुताबिक राजधानी रायपुर में छोटे-बड़े मिलाकर लगभग 4,000 टेलर काम करते हैं, लेकिन लॉकडाउन ने इन दर्जियों की दशा और दिशा बिगाड़ दिया है. हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि कई दर्जी के पास दुकान का किराया देने के लिए भी पैसे नहीं है.