छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

T20 World CUP 2021 : बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे शोएब से कहने लगे फैंस, जीजाजी-जीजाजी-जोर से बोलो-जीजाजी - सानिया मिर्जा

दुबई में खेले गए पहले मैच में भारत को पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा. लेकिन ऑनफील्ड कई ऐसे वाकये हुए जिसे क्रिकेट फैंस ने खूब एंजॉय किया.

Pakistani all-rounder Shoaib Malik
पाकिस्तानी ऑलराउंडर शोएब मलिक

By

Published : Oct 25, 2021, 9:46 PM IST

रायपुर/हैदराबाद :दुबई में खेले गए टी-20 विश्व कप (T20 World CUP 2021) के पहले ही मैच में भारत को पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया. यह पाक टीम की किसी भी विश्व कप में भारत पर पहली जीत है. भले पाकिस्तान ने यह मैच 10 विकेट के बड़े अंतर से जीत लिया हो, लेकिन फील्ड पर कई ऐसे वाकये हुए जिसे खिलाड़ियों समेत क्रिकेट फैंस ने खूब एंजॉय किया. जीत के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से मुलाकात की और उनसे खूब बातें कीं. यह नजारा दर्शकों को काफी भाया.

शोएब ने मुस्कुराकर फैंस को दिया जवाब

इधर, इस भारत-पाक के बीच खेले गए इस मैच के दौरान फील्ड पर एक बहुत ही गुदगुदाने वाला नजारा दिखा. इसमें भारतीय पारी के दौरान बाउंड्री के पास फील्डिंग कर रहे पाकिस्तानी ऑलराउंडर शोएब मलिक का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. शोएब को फैंस फील्डिंग के दौरान ही जीजाजी कहकर बुलाने लगे. फैंस "जोर से बोलो जीजाजी, जीजाजी" कहकर शोएब को बुलाने लगे. इतना सुनने के बाद शोएब ने भी फैंस को बिल्कुल भी निराश नहीं किया. उन्होंने भी पीछे मुड़कर फैंस को मुस्कुराकर जवाब दिया. फिर वह फील्डिंग में बिजी हो गए.

सानिया से शादी के बाद से शोएब को जीजाजी कहते हैं फैंस

बता दें कि भारतीय महिला टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) से शादी करने के बाद से फैंस शोएब को जीजाजी कहकर बुलाते हैं. सानिया ने भी इस वीडियो को रिट्वीट करते हुए हंसने वाले दो इमोजी और दो रेड हार्ट पोस्ट की है. हालांकि यह पहला मौका नहीं था, जब शोएब को फैंस ने जीजाजी कहकर बुलाया हो. इससे पहले भी फैंस उनके साथ ऐसा मजाक करते हुए कई बार दिखे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details