छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अमित जोगी में मिले कोरोना के लक्षण, खुद को किया होम क्वॉरेंटाइन

अमित जोगी में कोरोना के लक्षण के लक्षण पाए गए हैं. जिसके बाद अमित जोगी ने एहतियातन खुद को होम क्वॉरेंटाइन कर लिया है. जोगी ने बुखार, गले में खराश और सिर दर्द की शिकायत होना बताया है.

symptoms-of-corona-found-in-amit-jogi
जेसीसीजे प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी

By

Published : Jul 8, 2020, 11:08 PM IST

रायपुर:जेसीसी(जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने खुद को होम क्वॉरेंटाइन कर लिया है. उन्होंने इसकी जानकारी ट्वीट करके दी है. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट में ट्वीट कर लिखा है कि उन्हें बुखार, गले में खराश, सिर और शरीर में दर्द है, इसके कारण वे अगले 14 दिनों के लिए एहतियातन होम क्वॉरेंटाइन पर हैं. इस दौरान वे किसी से मिल नहीं पाएंगे, लेकिन फोन पर अवश्य बात कर सकेंगे. जोगी ने सभी से आग्रह करते हुए कहा है कि सभी अपने-अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें.

रायपुर में अब तक कोरोना के 492 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की गई है, जिनमें से 244 मरीजों को पूरी तरह ठीक किया जा चुका है. वहीं मंगलवार और बुधवार को मिले नए पॉजिटिव मरीजों के बाद राजधानी में एक्टिव केस की संख्या 246 हो गई है, जिनका इलाज अभी जारी है. जबकि कोरोना से रायपुर में अब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है.

पढ़ें:COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कोरोना के मरीजों की संख्या 3400 के पार, 673 एक्टिव केस

छत्तीसगढ़ में कोरोना का मामला तेजी से बढ़ता ही जा रहा है. प्रदेश में अब तक कोरोना के 3400 से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, जिनमें से 2725 से ज्यादा लोगों को पूरी तरह ठीक किया जा चुका है. वहीं मंगलवार और बुधवार को मिले नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बाद एक्टिव केसों की संख्या 670 से ज्यादा हो गई है, जिनका इलाज प्रदेश के अलग-अलग कोविड अस्पताल में जारी है. वहीं कोरोना से छत्तीसगढ़ में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है.

कोरोना पॉजिटिव मिला बीएसएफ का जवान

सोमवार को कांकेर के दुर्गुकोंदल कैंप में पदस्थ बीएसएफ जवान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके पहले कोयलीबेड़ा और अंतागढ़ ब्लॉक में बीएसएफ के जवान कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वहीं अब तक कुल 37 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details