रायपुर:छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक तरफ जहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या प्रदेश में तेजी से कम हो रही है. वहीं स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या अभी भी लगातार बढ़ रही है. प्रदेश के 24 से ज्यादा जिलों में लगभग 300 स्वाइन फ्लू के मरीज मिल चुके हैं. ज्यादातर मरीजों में स्वाइन फ्लू के लक्षण की गंभीरता कम होने से हॉस्पिटल में उन्हें एडमिट नहीं होना पड़ा रहा है. प्रदेश में स्वाइन फ्लू के 73 एक्टिव मरीजों है. वही 16 लोगों की मौत अब तक प्रदेश में स्वाइन फ्लू से हो चुकी है.
छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रही स्वाइन फ्लू के मामले - swine flu in chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू के मरीज बढ़ रहे हैं. प्रदेश के 24 जिलों में 330 स्वाइन फ्लू मिल चुके हैं. अब तक 16 लोगों की मौत अब तक प्रदेश में स्वाइन फ्लू से हो चुकी है.
यह भी पढ़ें:unique friend of crows : धमतरी में कौवों का अनोखा दोस्त प्रकाश आडवाणी
प्रदेश में 24 से ज्यादा जिलों में मिल चुके है संक्रमित मरीज: राजधानी रायपुर और बिलासपुर स्वाइन फ्लू का हॉटस्पॉट बना हुआ है. इसके अलावा प्रदेश के 24 जिले धमतरी, दुर्ग, रायगढ़, दंतेवाड़ा, कांकेर, कोरिया, राजनांदगांव, जांजगीर चांपा, बस्तर, गरियाबंद, सरगुजा, कवर्धा, बालोद, मुंगेली, महासमुंद, सुकमा, बेमेतरा, सूरजपुर, बीजापुर, बलरामपुर में भी स्वाइन फ्लू के मरीज मिल चुके हैं.
जानिए क्या है स्वाइन फ्लू :स्वाइन फ्लू सुअरों से फैलने वाली एक संक्रामक बीमारी है. स्वाइन फ्लू इन्फ्लूएंजा ए को H1N1 वायरस के नाम से भी जाना जाता है. ये बीमारी पीड़ित इंसान या जानवरों के जरिए फैल सकती है. ये बीमारी संक्रमित के छींकने और खांसने के दौरान निकलने वाली ड्रॉपलेटस से फैल सकती है. इसके लक्षण इफ्लूएंजा की तरह ही होते हैं. ये वायरस आपके नाक, गले और फेफड़ों को लाइन करने वाली कोशिकाओं को संक्रमित करता है. इस संक्रमण के लक्षण हल्के और गंभीर दोनों हो सकते हैं. आमतौर पर गर्मियों और मानसून के महीने में स्वाइन फ्लू के मामले बढ़ जाते हैं.
स्वाइन फ्लू के लक्षण
• नाक से पानी बहना या नाक बंद हो जाना।
• गले में खराश
• सर्दी खांसी
• बुखार
• सरदर्द
• शरीर का थकान
• ठंड लगना
• पेट दर्द
• कभी-कभी दस्त उल्टी आना