छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में स्वाइन फ्लू का प्रकोप जारी, 4 मरीज अस्पताल में भर्ती - chhattisgarh news

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना (Corona) की संख्या में कमी के बीच स्वाइन फ्लू (Swine flu) के मामलों में बढ़त देखी जा रही है. डॉक्टरों की माने तो राजधानी में स्वाइन फ्लू (Swine flu) और डेंगू (Dengue) के मामलों में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. वहीं, रायपुर में अब तक 400 से अधिक डेंगू (Dengue) के मरीज पाये गये हैं. इसके अलावा स्वाइन फ्लू (Swine flu) के 4 मरीज अस्पताल (Hospital) में इलाजरत हैं.

swine flu in raipur
रायपुर में स्वाइन फ्लू का प्रकोप जारी

By

Published : Sep 24, 2021, 8:40 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर में कोरोना (Corona) मरीजों की संख्या में कमी के साथ ही एक बार फिर डेंगू (Dengue)और स्वाइन फ्लू (Swine flu) का मामला पैर पसार रहा है. रायपुर में अब तक 400 से अधिक डेंगू (Dengue) के मरीज पाये गये हैं. वहीं स्वाइन फ्लू (Swine Flu) के मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. सूत्रों की मानें तो 4 स्वाइन फ्लू के मरीज रायपुर के अस्पताल (Hospital) में भर्ती हैं.

बिना किसी ट्रांजेक्शन के एटीएम से उड़ाते थे कैश, यूपी से धरे गए आरोपी

4 मरीज हॉस्पिटल में एडमिट

बताया जा रहा है कि, तकरीबन तीन साल बाद स्वाइन फ्लू के मरीज दोबारा देखने को मिल रहे हैं. सूत्रों की मानें तो रायपुर में 4 स्वाइन फ्लू के मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, जिनका इलाज जारी है. जिसमें 2 मरीज रायपुर के रामकृष्ण हॉस्पिटल में, एक मरीज रायपुर के सुयश हॉस्पिटल में भर्ती है, जो कि वेंटिलेटर पर है. वहीं अन्य एक मरीज प्राइवेट अस्पताल में एडमिट है. फिलहाल डॉक्टरों का कहना है कि स्वाइन फ्लू कितना फैल रहा है इसके बारे में कहा नहीं जा सकता लेकिन सावधानी बहुत जरूरी है.

क्या होता है स्वाइन फ्लू ?

स्वाइन फ्लू एक वायरस है, जो 2009 में बड़ी महामारी की तरह देश में फैल गया था. उस समय भारत में स्वाइन फ्लू खास तौर पर राजस्थान के लोगों को अधिक प्रभावित किया था. जिसके कारण हजार से अधिक लोगों की मृत्यु हुई थी. स्वाइन फ्लू वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलता है. इसके बाद इस बीमारी का प्रकोप महाराष्ट्र में भी देखने को मिला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details