रायपुर: राजधानी में रक्षाबंधन के त्यौहार को देखते हुए मिठाई की दुकानें पूरी तरह से सज चुकी हैं. दुकानों में ग्राहकों की आवाजाही भी बढ़ गई है. लोग अपनी-अपनी पसंद मिठाइयां खरीद रहे हैं. राजधानी में मिठाइयों की मिठास के बीच शहर के राजघराना स्वीट्स में पहली बार सोने की बरक वाली पिस्ता लौज मिठाई तैयार की है. जो कि शुद्ध सोने की बरक से बनी हुई है. इसकी एक किलोग्राम मिठाई की कीमत 11 हजार रुपए है. इसके साथ ही बाजार में काजू कतली, काजू पिस्ता, अंजीर रोल, अंजीर की मिठाई, मिल्क केक, रसगुल्ला, गुलाब जामुन समेत अलग-अलग तरह की मिठाइयां उपलब्ध हैं.
सोने की बरक वाली पिस्ता लौज मिठाई
रायपुर के राजघराना स्वीट्स में पहली बार सोने की बरक वाली पिस्ता लौज मिठाई बनाई है. जो यहां खास आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. राजघराना स्वीट्स के संचालक बताते है कि उन्हें इस मिठाई को लेकर अच्छा रिस्पांस मिल रहा है और पिछले 2 दिनों से इसकी बिक्री भी अच्छी हो रही है. उन्हें उम्मीद है कि आने वाले समय में इस मिठाई की बिक्री और भी अच्छी होगी.
हैप्पी रक्षाबंधन : 2 लाख की गोल्डन राखियों से सजेगी भाइयों की कलाई