रायपुर : राजधानी में सोमवार को ट्रक की टक्कर से बाइक सवार सफाई कर्मचारी की मौत हो गई. इसके बाद गुस्साए परिजनों और लोगों ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर टिकरापारा थाने पहुंचकर हंगामा करना शुरू कर दिया. पुलिस की समझाइश के बाद ही गुस्साए परिजन और लोग शांत हुए. वहीं पुलिस ने इस मामले में आरोपी ट्रक ड्राइवर हलधर तारक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया.
जानकारी के मुताबिक मठपुरैना के स्वीपर कॉलोनी में रहने वाले भूपेंद्र सोनी सुबह अपने दो अन्य साथियों के साथ एक बाइक से संतोषी नगर जा रहे थे. तभी सुबह 7 बजे के करीब भिलाई की ओर से आ रही ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही भूपेंद्र ट्रक के आगे के पहिए के नीचे आ गया, जिसे तुरंत गंभीर हालत में मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं राहगीरों के मुताबिक मृतक के दो अन्य साथी टक्कर लगने के बाद बाइक से उछल कर दूर जा गिरे.
पुलिस ने समझाइश देकर कराया लोगों को शांत